राज्य

मध्य प्रदेश : सीहोर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के लिए किसान की कटवाई फसल

crop-loss_650x400_41455080937दस्तक टाइम्स एजेन्सी/सीहोर: 18 फ़रवरी को मध्य प्रदेश के सीहोर ज़िले के शेरपुरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक किसान सम्मेलन को संबोधित करने वाले हैं। प्रधानमंत्री यहां हाल ही में लॉन्च हुए प्रधानमंत्री फ़सल बीमा योजना पर बोलेंगे।

एक ओर जहां इस योजना का मक़सद देश के किसानों को राहत देना है तो वहीं दूसरी ओर एक किसान ऐसा भी है, जिसे इस रैली के लिए बड़ी कीमत चुकानी पड़ रही है। पीएम की रैली के लिए किसान सुरेश परमार के खेत में खड़ी फसल कटवा दी गई है। सुरेश का कहना है कि अधिकारियों ने उनसे खेत साफ करने को कहा है।

लिहाजा फसल पकने से पहले ही काटने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं बचा। परिवार को इससे 1.5 लाख रुपये के नुकसान का अंदेशा है, हालांकि प्रशासन और राज्य सरकार ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है।

Related Articles

Back to top button