3 बच्चों के पिता को दी दिल दहला देने वाली मौत, लिफाफे में डाल नहर में फैंका शव
लुधियाना: 2 दिन पहले घर से गायब हुए 3 बच्चों के पिता की रंजिश के चलते कबाड़ी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर सिर पर रॉड मारकर हत्या कर दी जिसके बाद शव लिफाफे मेें डालकर ऑटो में रखकर कैंड नहर में फैंक आया। देर रात समाचार लिखे जाने तक पुलिस की टीमें शव की तलाश में जुटी हुई थीं। वहीं हत्या का मामला दर्ज करने की प्रकिया पूरी की जा रही थी। मृतक की पहचान गगनदीप सिंह (40) निवासी बाबा दीप सिंह नगर के रूप में हुई है।
मामले संबंधी जानकारी देते हुए मृतक के चाचा जसप्रीत सिंह ने बताया कि गगन के 2 लड़कियां और 1 लड़का है। सबसे छोटी लड़की मात्र 3 महीने की है। गत 9 सितम्बर शाम 4.30 बजे वह घर से गया था जिसके बाद वापस नहीं आया। पहले परिजन अपने स्तर पर उसकी तलाश करते रहे लेकिन जब कोई सुराग हाथ न लगा तो थाना दुगरी की पुलिस को शिकायत दी। गगन अपने पास मोबाइल भी नहीं रखता था। वहीं गत 10 सितम्बर को उन्हें पता चला कि जब गगन घर से गया था तो कुछ दूरी पर चौहान नगर में उसका दोस्त मिला जिसे गगन के कबाड़ी के पास छोड़ने को कहा था और दोस्त ने इस बात की पुष्टि भी की।
वहीं गगन को ले जाने की फुटेज भी परिजनों को मिल गई। जब परिजन उसके गोदाम पर पहुंचे तो अंदर खून के निशान थे। वहीं एक कुर्सी भी टूटी पड़ी थी,जो खून से लथपथ थी जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा फॉरैंसिक टीम के साथ मिलकर कई सैंपल भरे गए। आसपास के लोगों से बातचीत करने पर उन्होंने बताया कि कबाड़ी ने खून लगे कपड़े धोए हैं। आरंभिक जांच में सामने आया है कि लगभग 1 महीने पहले पैसे को लेकर आपस में विवाद हुआ था, इसी रंजिश के चलते हत्या की गई।