राज्यहरियाणा

किसानों को 75% अनुदान पर दिए जाएंगे 70 हजार सोलर ट्यूबवेल कनेक्शन : मुख्यमंत्री

सोनीपत : मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों के कल्याण के लिए कई योजनाएं लागू कर रही है। सिंचाई प्रबंधन हेतु भी कई कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में किसानों को डीजल से मुक्ति दिलाने के लिए इस वर्ष किसानों को 75 प्रतिशत अनुदान पर 50 हजार सोलर ट्यूबवेल कनेक्शन दिए गए। सरकार द्वारा अगले वर्ष भी 70 हजार किसानों को 75 प्रतिशत अनुदान पर सोलर ट्यूबवेल कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा गया है।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल सोमवार देर सांय सोनीपत के गांव झिंझौली स्थित साधना केन्द्र में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा पूरे देश का एकमात्र ऐसा राज्य है जो 15 से 16 फसलों को एमएसपी पर खरीदता है। फसल बीमा योजना, भावांतर भरपाई योजना, मेरा पानी मेरी विरासत योजना जैसी नई पहलों के माध्यम से भी किसानों को आर्थिक रूप से मजबूती देने का कार्य किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि हाल ही में हरियाणा सरकार ने एक और फैसला लिया है कि अगर किसी बेसहारा पशु की टक्कर लगने से किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार को भी सरकार की तरफ से 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। आयुष्मान भारत चिरायु योजना का विस्तार किया है, जिससे अब प्रदेश के उन परिवारों को भी इस योजना का लाभ दिया जाएगा, जिनकी वार्षिक आय 1.80 हजार से 3 लाख रुपए है।

उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने नौकरियों में होने वाले भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया, जिसके कारण सरकारी नौकरियों में पारदर्शिता आई। आज पढ़ाई के बल पर ऐसे परिवारों के बच्चों को नौकरियां मिल रही है, जिन्होंने कभी सपने में भी सरकारी नौकरी के बारे में नहीं सोचा था। उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार देने के लिए प्रदेश में रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है।

मनोहर लाल ने कहा कि परिवार पहचान पत्र के माध्यम से प्रदेश सरकार ने सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति तक पहुंचाया है। इतना ही नहीं, प्रदेश के अति गरीब परिवारों के आर्थिक उत्थान के लिए मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत अंत्योदय मेलों का आयोजन किया गया, जिसमें पात्र लोगों को मौके पर ही सरकार की योजनाओं का लाभ दिया गया। इन मेलों में 50 हजार लोगों को स्वरोजगार शुरू करने या अन्य कार्य के लिए ऋण मुहैया करवाया गया।

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा औद्योगिक क्षेत्रों की नीतियों और योजनाओं की कार्यशैली का सरलीकरण किया गया है, जिसके कारण आज प्रदेश सरकार विकास के रास्ते पर तेजी से आगे बढ़ रही है। इस मौके पर सांसद रमेश कौशिक, विधायक मोहन लाल बड़ौली और डॉ. कृष्ण लाल मिड्ढा सहित अन्य गणमान्य भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button