ब्रेकिंगराजनीतिराष्ट्रीय

विपक्षी गठबंधन INDIA की पहली बैठक भोपाल में होगी, सीट शेयरिंग पर फैसला जल्द

नई दिल्ली: विपक्षी इंडिया गठबंधन की 14 सदस्यीय समन्वय समिति की पहली बैठक आज एनसीपी प्रमुख शरद पवार के आवास पर हुई। बैठक में तय हुआ है कि इस नए विपक्षी गठबंधन की पहली साझा रैली मध्य प्रदेश के भोपाल में होगी। रैली अक्टूबर के पहले सप्ताह में होगी। दरअसल विपक्षी गठबंधन की निगाहें लोकसभा चुनाव से पहले राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव पर भी हैं। बैठक के बाद कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

उन्होंने बताया कि हमने देश के अलग-अलग राज्यों में रैलियां करने का फैसला लिया है। पहली रैली अक्टूबर के पहले हफ्ते में भोपाल में होगी, जिसमें मोदी सरकार में बढ़ रही बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर बात होगी। सभी दल जाति-जनगणना का मुद्दा उठाने पर भी सहमत हुए हैं।

वेणुगोपाल ने कहा कि सीट शेयरिंग पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है। सभी पार्टियां मिलकर इस बारे में जल्द से जल्द फैसला करेंगी। उन्होंने बताया कि बैठक में TMC नेता अभिषेक बनर्जी शामिल नहीं हो पाए क्योंकि उन्हें ED ने समन किया था।

Related Articles

Back to top button