उत्तर प्रदेशलखनऊ

CM योगी ने ‘हिंदी दिवस’ पर दी बधाई, बोले- ‘हिंदी हमारे जीवन मूल्यों, संस्कारों तथा राष्ट्रीय एकता का बोध कराने वाली संस्कृति’

Hindi Diwas 2023: आज यानी 14 सितंबर को देशभर में ‘हिंदी दिवस’ मनाया जा रहा है। हिंदी भारत में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा है। देश के कई राज्यों में लोग इसका इस्तेमाल करते हैं। आम बोलचाल के लिए भी हिंदी सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाती है। हिंदी भाषा को और बढ़ावा देने के लिए हर साल आज के दिन हिंदी दिवस मनाया जाता है। आज के इस खास दिन पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी प्रदेशवासियों को हिंदी दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर प्रदेशवासियों को इस खास दिन की बधाई दी है। साथ ही उन्होंने हिंदी भाषा के महत्व के बारे में बताया है। उन्होंने कहा कि ‘हिंदी महज एक भाषा नहीं, अपितु हमारे जीवन मूल्यों, संस्कारों तथा राष्ट्रीय एकता का बोध कराने वाली पूरी संस्कृति है। ‘हिंदी दिवस’ की प्रदेश वासियों एवं हिंदी प्रेमियों को ढेरों बधाई! आइए, इसके विकास और इसे विश्व-ग्राम की भाषा बनाने के लिए संकल्पित हों।

Related Articles

Back to top button