अन्तर्राष्ट्रीय

चीन के डेलिगेशन के रहस्यमयी बैग से मचा हड़कंप, शख्स ने जांच कराने से किया इंकार, 12 घंटे चला ड्रामा

नई दिल्ली: G20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit 2023 India) रविवार को ही संपन्न हो चुका है। लेकिन इससे जुड़ी खबरें अब भी सुर्खियां बटोर रही है। G20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit 2023 India) के दौरान होटल ताज पैलेस में चीन के डेलिगेशन के पास एक रहस्यमयी बैग बरामद किया गया। रहस्यमयी बैग मिलने के बाद हड़कंप मच गया था।

पुलिस सूत्रों का कहना है चाइनीस डेलिगेशन अपने साथ एक रहस्यमई बाग लेकर आया था। जब पुलिस को वह बैग असाधारण लगा तो पुलिस ने बैग की जांच करने की इच्छा जताई। लेकिन जिस शख्स के पास वह बैग था उसने बैग को स्कैन कराने से मना कर दिया। वहीं पुलिस का यह भी कहना है कि बाकी लोगों ने अपने बैग चेक करवाएं।

लेकिन वह शख्स बैग चेक करवाने से इनकार करता रहा फिर प्रोटोकॉल को ध्यान में रखकर उस शख्स को बैग अंदर ले जाने दिया गया, लेकिन होटल स्टाफ को भी बैग में कुछ संदिग्ध होने की आशंका थी। जिसके चलते उन्होंने यह जानकारी अधिकारियों को दी। हालांकि वह शख्स बार-बार बैग की जांच करवाने से इनकार करता रहा।

इसके बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया और यह ड्रामा 12 घंटे तक चलता रहा। मामला तब शांत हुआ जब उसे रहस्यमयी बैग को चीनी दूतावास भेज दिया गया। आपको बता दें कि G 20 शिखर सम्मेलन संपन्न हो चुका है, हालांकि अब तक साफ नहीं हो पाया है कि आखिरकार उसे रहस्यमयी बैग में क्या था? जिसे वह शख्स छिपाने की कोशिश में कामयाब हो गया।

Related Articles

Back to top button