सनातन को खत्म कर भारत को दोबारा गुलामी के दौर में ले जाना चाहता है घमंडिया गठबंधन : विनोद
हमीरपुर : कांग्रेस पार्टी सनातन धर्म को लेकर अपना स्टैंड क्लियर करे, ‘इंडिया’ गठबंधन द्वारा मुंबई की बैठक में सनातन को खत्म करने का संकल्प लेना दोबारा भारत को गुलामी के दौर में ले जाएगा। यह बात भाजपा प्रवक्ता विनोद ठाकुर ने यहां जारी प्रेस बयान में कही। ठाकुर ने ‘इंडिया’ अलायंस को घमंडिया गठबंधन कहते हुए कहा कि इनका नेता और नेतृत्व तय नहीं है, लेकिन सनातन के विरोध का संकल्प ले लिया है।
उन्होंने कहा कि एक तरफ आज का भारत दुनिया को जोड़ने का सामर्थ्य दिखा रहा है। दुनिया के मंचों पर यह हमारा भारत विश्व मित्र के रूप में सामने आ रहा है। दूसरी तरफ कुछ ऐसे दल भी हैं, जो देश को, समाज को विभाजित करने में जुटे हैं। इन्होंने मिलकर एक ‘इंडिया’ अलायंस बनाया । यह सच में घमंडिया गठबंधन हैं।
इनका नेता तय नहीं है, नेतृत्व पर भ्रम है। लेकिन इन्होंने पिछले दिनों मुंबई में जो मीटिंग हुई थी, मुझे लगता है उसमें उन्होंने आगे घमंडिया गठबंधन कैसे काम करेगा, उसकी नीति और रणनीति बना दी है। इस गठबंधन का निर्णय है कि भारतीयों की आस्था पर हमला करो। उन्होंने हर सनातनी और देशप्रेमी को सतर्क करने को कहा।