स्पोर्ट्स

एशियन गेम्स में महिला और पुरुषों के भारतीय क्रिकेट टीम में हुए बदलाव, BCCI ने की घोषणा

नई दिल्लीः एशियन गेम्स (Asian Games 2023) का आगाज 23 सितंबर से होने वाला है। इस मैच का आखिरी मुकाबला 8 अक्टूबर को खेला जाएगा। बता दें कि, टूर्नामेंट की मेजबानी चीन कर रहा है और हांग्जो ओलंपिक स्पोर्ट्स एक्सपो सेंटर वेन्यू के तोर पर चुना गया है। पुरुषों के टी20 (Men’s T20 Match) मुकाबले 27 सितंबर से 7 अक्टूबर तक चलेंगे, तो महिलाओं के टी20 (Women’s T20 Match) मुकाबले 19 से 25 सितंबर तक चलेंगे।

गौरतलब है कि, भारतीय टीम में बदलाव किया गया है। पुरुषों की टीम में शिवम मावी को आकाश दीप ने रिप्लेस किया है। दरअसल शिवम मावी इस वक़्त पीठ की चोट से परेशान है और वे खेलने की स्तिथि में नहीं हैं। इसलिए उनकी जगह टीम में दीप को शामिल किया है। रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), आकाश दीप इसके अलावा यश ठाकुर, साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुडा, साई सुदर्शन आदि को स्टैंडबाय पर रखा हैं।

बीसीसीआई ने एशियन गेम्स 2023 में पुरषों के साथ, महिलाओं के टीम में भी बदलाव का एलान किया है। टीम में अंजलि सरवानी की जगह अब पूजा वस्त्राकर को लिया है। दरसअल अंजलि को घुटने की चोट लगने से वे खेल नहीं पाएगी। जानकारी हो, वस्त्राकर टीम में स्टैंडबाई खिलाड़ी के तोर पर मौजूद थी।

एशियन गेम्स 2023 महिलाओं की भारतीय टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, देविका वैद्य, तितास साधु, राजेश्वरी गायकवाड़, मिन्नू मणि, कनिका आहूजा, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अनुषा बरेड्डी, पूजा वस्त्राकर समेत हरलीन देओल, काशवी गौतम, स्नेह राणा, सैका इशाक आदि को स्टैंडबाय पर रखा हैं।

टी20 फॉर्मेट में होंगे एशियन गेम्स
इस साल एशियन गेम्स में क्रिकेट टी20 फॉर्मेट में खेला जानेवाला है। इस टूर्नामेंट में कांस्य और स्वर्ण पदक के मैच 7 अक्टूबर से शुरू होगे। इस सत्र में चौथी वरीयता प्राप्त होने से भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें सीधे क्वार्टर फाइनल मुकाबलों की शुरुआत करेगी। अन्य 11 टीमें ग्रुप स्टेज में मैच खेलेगी। इन सभी टीमों में टॉप 8 टीमें बाद में क्वार्टर फाइनल में पहुंचे टीमों से मुकाबला करेगी।

Related Articles

Back to top button