टीवी शो के ‘सज्जन सिंह’ की बर्थ एनीवर्सरी आज, आखिरी समय पर CM योगी ने की थी आर्थिक मदद
मुंबई : दिग्गज फिल्म और टीवी एक्टर अनुपम श्याम ओझा (Anupam Shyam Ojha) का आज बर्थ एनीवर्सरी है। उनका जन्म आज ही के दिन 20 सितंबर, 1957 को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रतापगढ़ (Pratapgarh) जिला के बेलहा (Belha) में हुआ था। आज भले ही अनुपम श्याम ओझा हमारे बीच नहीं है, लेकिन आज भी वो अपने किरदारों के लिए जाने जाते हैं।
अनुपम श्याम ओझा ने ‘लज्जा’, ‘मुन्ना माइकल’, ‘वॉन्टेड’ और ‘नायक’ और जैसी कई फिल्मों में अपनी भूमिका निभाई थी, लेकिन उन्हें असली पहचान स्टार प्लस के शो ‘मन की आवाज प्रतिज्ञा’ में ‘सज्जन सिंह’ का दमदार किरदार निभाकर मिला था। इस शो में फैंस को उनका इलाहाबादी अंदाज खूब पसंद आया था। इसके अलावा अनुमप श्याम ओझा ‘कृष्णा चली लंदन’, ‘डोली अरमानों की’ और ‘हमने ली शपथ’ जैसे कई टीवी सीरियल्स में काम किया था।
अनुमप श्याम ओझा ने इंटरनेशनल फिल्म ‘द लिटिल बुद्धा’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। जिसके बाद उन्होंने शेखर कपूर की फिल्म ‘बैंडिट क्वीन’ से बॉलीवुड डेब्यू किया। जिसके बाद वो ‘स्लम डॉग मिलेनियर’, ‘गोलमाल’, ‘द वारियर’, ‘जय गंगा’, ‘लगान’, ‘हल्ला बोल’, ‘रक्त चरित्र’ और ‘दिल से’ जैसी कई फिल्मों में नजर आए थे।
अनुपम श्याम ओझा ने 8 अगस्त, 2021 को 63 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली थी। वो लंबे समय से किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे। एक्टर के भाई ने एक इंटरव्यू में बताया था कि पैसे की तंगी के चलते अनुपम का इलाज अच्छे से नहीं हो पा रहा था। जिसके बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राहत कोष से 20 लाख रुपये की सहयोग राशि अनुपम श्याम ओझा को दिए थे। हालांकि, वो फिर भी बच नहीं पाए और मुंबई के एक हॉस्पिटल में 8 अगस्त, रविवार की रात में उनका निधन हो गया था।