स्पोर्ट्स

पहले वनडे मैच में आज भी जमकर बरसेंगे रन, ऐसी है आज मोहाली की Weather Report

मोहाली: पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (PCA) के मोहाली स्टेडियम (Mohali Stadium) को बल्लेबाजों का स्वर्ग माना जाता है, लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है, वैसे वैसे विकेटों से तेज गेंदबाजों को शुरुआती मदद मिलने लगती है और स्पिनरों को भी मदद मिलती दिखती है। इस मैदान पर खेले गए आखिरी वनडे मैच में भारी भरकम स्कोर बना था। आखिरी वनडे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बनाए गए 358 रनों के स्कोर का ऑस्ट्रेलिया ने 359 रन बनाकर आसानी से पीछा कर लिया था।

अगर आप मोहाली के समग्र रिकॉर्ड को देखेंगे तो पता चलता है कि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को सबसे अधिक सफल रही है। यहां लक्ष्य का पीछा करते समय टीम को केवल 10 बार सफलता मिली है, जबकि उसकी तुलना में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 15 बार जीत हासिल हुयी है। 22 सितंबर दिन शुक्रवार को मोहाली में एक और बड़े स्कोर वाले मैच की उम्मीद है।

शुक्रवार 22 सितंबर को मोहाली मौसम के पूर्वानुमान (Weather Report) के बारे में बताया जा रहा है कि मैच के दिन मौसम साफ रहेगा। मौसम का पूर्वानुमान बताता है कि दोपहर में धूप और बहुत उमस होगी। अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस होगा, जो दिन के ढलते-ढलते अंत में घटकर 27 डिग्री सेल्सियस होने की उम्मीद है। फिलहाल मैच के दिन या मैच से पहले बारिश का कोई खतरा नहीं दिखायी दे रहा है। इसीलिए एक अच्छे व निर्बाध मैच की उम्मीद की जा रही है।

ये हैं कुछ खास रिकॉर्ड्स
इस मैदान पर सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर बनाने का रिकॉर्ड टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के नाम है। 2017 में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैच में नाबाद 208 रन बनाए थे। वहीं गेंदबाजी में इस मैदान पर सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी साउथ अफ्रीका के मखाया एंटिनी (Makhaya Ntini) ने 2006 में पाकिस्तान के खिलाफ की थी और 21 रन देकर 5 विकेट हासिल किए थे।

इस मैदान पर सर्वाधिक वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नाम है। रोहित ने 5 पारियों में 410 रन बनाए हैं। जबकि सबसे अधिक विकेट हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने लिए है। हरभजन ने भारत के लिए 6 मैचों में 11 विकेट हासिल किए हैं। मौजूदा खिलाड़ियों में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने भारत के लिए 3 मैचों में 7 विकेट लिए हैं।

इस मैदान पर कुल 135 छक्के लगे हैं, जिसमें सर्वाधिक छक्के रोहित शर्मा ने लगाए हैं। भारत के लिए रोहित ने 15 छक्के मारे हैं। वहीं चौकों के रिकॉर्ड को देखा जाए तो इस मैदान पर लगे 1114 चौकों में से सर्वाधिक चौके सचिन तेंदुलकर लगाए हैं। सचिन ने इस मैदान 52 चौके लगाए हैं।

इस खेल के मैदान पर कुल 74 अर्द्धशतक लगे हैं, जिसमें से सर्वाधिक अर्द्धशतक सचिन तेंदुलकर के नाम है। सचिन ने यहां पर 4 अर्द्धशतक ठोके हैं। वहीं शतकों के मामले में देखा जाए तो यहां पर 12 खिलाड़ियों ने वनडे मैचों में शतक लगाए हैं। जिसमें रोहित शर्मा, एमएस धोनी, विराट कोहली, शिखर धवन, एबी डिविलियर्स, पीटर हैंड्सकॉम्ब, यूनिस खान, नाथन एस्टल, उपुल थरंगा, हाशिम अमला, ड्वेन स्मिथ और एंजेलो मैथ्यूज के नाम शामिल है।

Related Articles

Back to top button