IND VS AUS: भारत ने मोहम्मद सिराज समेत इन 4 खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 से रखा बाहर, अश्विन की वापसी
नई दिल्ली: एशिया कप फतेह करने के बाद अब टीम इंडिया की टक्कर वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया से हो रही है. मोहाली में खेले जा रहे पहले मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. टीम मैनेजमेंट ने मोहम्मद सिराज को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा है. बड़ी खबर ये है कि आर अश्विन प्लेइंग इलेवन में शामिल हैं.
साथ ही ऋतुराज गायकवाड़ को भी टीम में रखा गया है. बता दें पहले दो मैचों में केएल राहुल कप्तान हैं क्योंकि रोहित शर्मा को आराम दिया गया है. ऑस्ट्रेलिया भी अपने दो खिलाड़ियों के बिना मोहाली वनडे में उतर रही है. तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और ग्लेन मैक्सवेल को आराम दिया गया है.
भारत की प्लेइंग इलेवन- शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी. ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन- पैट कमिंस, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरन ग्रीन, जॉश इंग्लिस, मार्कस स्टोनिस, मैथ्यू शॉर्ट, शॉन एबट और एडम जंपा.
टॉस जीतने के बाद केएल राहुल ने कहा कि मोहाली के मैदान पर चेज़ करना आसान है इसलिए वो पहले गेंदबाजी करेंगे. राहुल ने बताया कि टीम वर्ल्ड कप से पहले कुछ चीजों पर काम करना चाहती है. राहुल ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया की टीम दुनिया में बेस्ट है और उनके खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे. टीम इंडिया को अच्छी चुनौती मिलेगी.
मोहाली की पिच बल्लेबाजों के मुफीद है. यहां तेज गेंदबाजों को मदद जरूर मिलेगी लेकिन गेंद भी बल्ले पर अच्छी तरह आएगी. इस मैदान पर काफी ज्यादा रन बन सकते हैं. रात में ड्यू की वजह से स्कोर चेज़ करना ज्यादा बेहतर रहेगा.
आपको बता दें वनडे सीरीज में टीम इंडिया की राह आसान नहीं होगी. ऑस्ट्रेलिया ने इसी साल मार्च में हुई वनडे सीरीज में टीम इंडिया को हराया था. उस सीरीज में विराट-रोहित भी टीम की हार नहीं टाल पाए थे.