पंजाब

महानगर में डेंगू का कहर जारी, जानें कितने और मरीज आए सामने

लुधियाना: महानगर में डेंगू के मरीजों का सामने आना जारी है। जिले के चंद प्रमुख अस्पतालों में आज डेंगू के 33 मरीज रिपोर्ट हुए हैं। इनमें से स्वास्थ्य विभाग ने 11 की पुष्टि की है। उल्लेखनीय की जिले में अस्पतालों द्वारा 1250 से अधिक डेंगू के मरीज स्वास्थ्य विभाग को रिपोर्ट किए हैं परंतु जिला स्वास्थ्य विभाग ने इनमें 252 मरीजों में ही डेंगू की पुष्टि की है। शेष मरीजों को संदिग्ध श्रेणी में रखा गया है। आज जिन 11 मरीजों की स्वास्थ्य विभाग ने पुष्टि की है। उनमें 8 शहरी इलाकों काली सड़क, हैबोवाल कलां, मॉडल टाउन, दशमेश नगर, एसबीएस नगर धांडरा रोड, बहादुर के रोड, बीआरएस नगर, साऊथ सिटी इलाकों के रहने वाले हैं, जबकि शेष 3 ग्रामीण इलाकों जिनमें खेड़ा, वीपीओ लसाडा, तथा मोहल्ला मौलविया रायकोट के रहने वाले हैं। जिला एपिडेमियोलॉजी डॉक्टर रमेश भगत ने बताया कि वर्तमान में जिले में 30 एक्टिव मरीज है। इनमें डीएमसीएच मे 22, दीप अस्पताल मे 5, जैन अस्पताल में 2 तथा एक मरीज जीटीबी अस्पताल में उपचाराधीन है।

Related Articles

Back to top button