राज्य

ग्रेट खली को WWE चैंपियन बनाने वाले ‘मिस्टर इंडिया’ नहीं रहे

the-great-khali-guru-dr-randhir-hastir-passes-away-56bc23666ef99_exlstएजेन्सी/ पहलवान दलीप सिंह राणा उर्फ द ग्रेट खली को WWE चैंपियन बनाने वाले उनके गुरु ‘मिस्टर इंडिया’ डॉ. रणधीर हस्तीर का निधन हो गया है।

ग्रेट खली के गुरु डॉ. रणधीर हस्तीर (64) का बुधवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। 62 साल के डॉ. हस्तीर जालंधर स्थित अपने अस्पताल में पौने 12 बजे मरीज की जांच करते हुए गिर पड़े। इसके बाद उन्हें जौहल अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

डॉ. हस्तीर ने बॉडी बिल्डिंग में मिस्टर इंडिया का खिताब भी जीता था। गोवा में दिसंबर 2015 को हुई नेशनल मास्टर एथलेटिक्स टूर्नामेंट में डॉ. रणधीर हस्तीर ने शॉटपुट इवेंट में भागेदारी करते गोल्ड मेडल जीता था। इस साल भी वे मैसूर में 2 से 6 मार्च तक होने वाली नेशनल मास्टर एथलेटिक्स टूर्नामेंट में जाने वाले थे।

ग्रेट खली दिलीप सिंह ने फोन पर डॉ. रणधीर हस्तीर के निधन पर दुख जताया। उन्होंने कहा कि विश्वास नहीं हो रहा कि वे अब नहीं रहे। वह सिर्फ उनके कोच ही नहीं थे, बल्कि डॉक्टर होते हुए उन्हें बॉडी बिल्डिंग की खासी नॉलेज भी थी। उनके निधन की सूचना से बॉडी बिल्डिंग के जगत में मातम छा गया है।

खली कहते हैं कि डॉ. रणधीर हस्तीर पंजाब पुलिस को बॉडी बिल्डिंग की ट्रेनिंग देते थे। मैं भी उनके पास सीखने गया। उन्होंने मुझे भी ट्रेंड किया। इसी दौरान मैं 1997-98 में मिस्टर इंडिया बना। मुझे इस बात का बड़ा गहरा दुख हुआ है। उनका बॉडी बिल्डिंग में जो योगदान है, वह भुलाया नहीं जा सकता है।

डॉ. हस्तीर ने पंजाब भर में कई नामी बॉडी बिल्डरों को तैयार किया। इसमें खली के अलावा, मिस्टर यूनिवर्स प्रेमचंद डोगरा, मिस्टर यूनिवर्स हीरा लाल, प्रो कार्ड विजेता वरिंदर घुम्मन, मिस्टर इंडिया युगेश सानन, मिस्टर इंडिया मनजीत सिंह, मिस्टर इंडिया नरिंदर सिंह इत्यादि बॉडी बिल्डर शामिल हैं।
डॉ. हस्तीर का अंतिम संस्कार बुधवार शाम को 5:30 बजे मॉडल टाउन के श्मशानघाट में किया गया। डॉ. हस्तीर को हजारों लोगों ने नम आंखों से श्रद्धांजलि दी। पंजाब बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के महासचिव रवि पराशर ने कहा कि गरीब परिवार से जुड़े खली को तैयार करने के लिए डॉक्टर साहब खुद खर्च करते थे।

डॉ. हस्तीर इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ बॉडी बिल्डिंग के जज, इंडियन बॉडी बिल्डिंग फेडरेशन के 25 साल तक उपप्रधान व पंजाब बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के 5 साल तक प्रधान व 20 साल तक महासचिव थे। पावर लिफ्टिंग मुकाबले में इंटरनेशनल स्तर पर भागेदारी और नेशनल स्तर पर गोल्ड मेडल जीता।

डॉ. हस्तीर ने साल 1974 में बॉडी बिल्डिंग को लेकर एक मैग्जीन की शुरुआत भी की थी। पंजाब सरकार ने महाराज रणजीत सिंह अवॉर्ड देकर सम्मानित किया था। डॉ. हस्तीर को द्रोणाचार्य अवार्ड देने के लिए फाइल केंद्र सरकार को भेजी हुई है। वे सरकार से बॉडी बिल्डरों को आर्थिक मदद दिलवाने की मांग करते रहे।
डॉ. रणधीर हस्तीर के चचेरे भाई डॉ. बलबीर हस्तीर बताते हैं कि डीजीपी एमएस भुल्लर ने 1995 दिलीप सिंह उर्फ खली को जब पुलिस में भर्ती कराया तो खली को तैयार करने के लिए डॉ. रणधीर से कहा। 1996 में डॉ. हस्तीर ने उन्हें खास तौर पर ट्रेनिंग दी। साल 2000 में खली तैयार हो चुका था।

Related Articles

Back to top button