कोलकाता : 2024 की लड़ाई के लिए तैयार विपक्षी दलों के गठबंधन में शामिल कांग्रेस (Congress ) और ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के बीच तकरार कम होने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को अधीर रंजन चौधरी ने ममता के स्पेन दौरे पर हमला बोला। वहीं, टीएमसी ने कांग्रेस और बीजेपी के बीच गुप्त गठजोड़ का आरोप लगा दिया।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक और पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी और कांग्रेस नेता कौस्तुभ बागची ने बुधवार को पश्चिम बंगाल के स्कूलों में भर्ती के लिए अभ्यर्थियों की रैली में भाग लिया। इसके बाद सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने राज्य में माकपा, कांग्रेस और भाजपा के बीच गुप्त गठजोड़ होने का आरोप लगाया।
दक्षिण कोलकाता में स्थित कामक स्ट्रीट पर प्रदर्शन किया गया जहां तृणमूल कांग्रेस महासचिव अभिषेक बनर्जी का कार्यालय है। इसके बाद शुभेंदु अधिकारी ने मीडिया से बात की और टीएमसी की सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए।
शुभेंदु अधिकारी ने कहा, ”स्कूलों में भर्ती के अभ्यर्थी तृणमूल कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार का खामियाजा भुगत रहे हैं और उन्होंने विरोध रैली आयोजित कर मुझे विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के नाते इसमें भाग लेने के लिए आमंत्रित किया। यदि कौस्तुभ बागची भी प्रदर्शन में पहुंची तो उससे नुकसान क्या है।”