नई दिल्ली। धार्मिक जुलूस के दौरान हुई पथराव की घटना के चलते गुजरात और महाराष्ट्र में हिंसा फैल गई। गुजरात में जहां नर्मदा और वडोदरा जिले में पथराव के बाद हिंसा भडक़ उठी, वहीं महाराष्ट्र के नंदूरबार में धार्मिक जुलूस पर पथराव के बाद तनाव फैल गया।
गुजरात के नर्मदा जिले में बजरंग दल द्वारा शौर्य जागरण यात्रा निकाली जा रही थी। उसी दौरान एक गली में यात्रा पर पथराव हुआ, जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई। यहां एक वर्ग विशेष के लोगों ने यात्रा को निशाना बनाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर किया। तनाव को देखते हुए सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहीं वडोदरा जिले के कुशीनगर में धार्मिक जुलूस पर पथराव के बाद दो समुदायों के बीच हुई झड़प में कई लोग घायल हो गए। यहां आगजनी के समाचार भी मिले हैं। यहां से 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
उधर, महाराष्ट्र में नंदूरबार जिले के कुकड़ेल में एक धार्मिक जुलूस के दौरान पत्थरबाजी से तनाव पैदा हो गया। आपत्तिजनक नारे लगाए जाने की वजह से यह घटना हुई। पथराव के कारण कुछ वाहन और घर क्षतिग्रस्त हो गए। जुलूस एक विशेष क्षेत्र से गुजर रहा था, जिसकी शिकायत करने महिलाएं थाने पहुंचीं और इनके लौटते ही पथराव शुरू हो गया, जिसके बाद यहां बड़े पैमाने पर हिंसा भडक़ उठी।