ट्रेंट बोल्ट पर रहेगी सबकी नजर, टूर्नामेंट में बना सकते हैं ये अहम रिकॉर्ड्स
अहमदाबाद : भारत (India) की मेजबानी में क्रिकेट के महाकुंभ यानी वनडे विश्व कप 2023 का आगाज गुरुवार यानी 5 अक्टूबर से हो रहा है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ओपनिंग मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। इंग्लैंड क्रिकेट विश्व कप का मौजूदा चैंपियन है। कीवी टीम पिछले 2 संस्करणों में उपविजेता रही है और इस बार अपने पहले खिताब को जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगी। इस बीच न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट के प्रदर्शन पर सबकी नजरें रहेंगी।
बोल्ट ने अब तक वनडे विश्व कप के 2 संस्करणों (2015 और 2019) में 19 मैच खेले हैं, जिसमें 21.79 की औसत और 4.61 की प्रभावशाली इकॉनमी रेट के साथ 39 विकेट लिए हैं। वह विश्व कप में 50 विकेट लेने वाले न्यूजीलैंड के पहले गेंदबाज बनने की कगार पर हैं। उनके बाद विश्व कप में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट वाले कीवी खिलाड़ी जैकब ओरम (36 विकेट) और डेनियल विटोरी (36 विकेट) हैं।
बोल्ट ने 2012 में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक 104 मैचों में 23.56 की औसत और 4.94 की इकॉनमी रेट के साथ 197 विकेट ले लिए हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 34 रन देते हुए 7 विकेट लेना रहा है। वह 200 वनडे विकेट लेने वाले सिर्फ छठे कीवी गेंदबाज बन जाएंगे। उनके पास विकेटों के मामले में क्रिस केर्न्स (200) और क्रिस हैरिस (203) को पीछे छोड़ने का मौका होगा।
बोल्ट ने सभी प्रारूपों को मिलाकर अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में अब तक 237 मैचों की 307 पारियों में 25.52 की औसत से 588 विकेट लिए हैं। वह 12 विकेट और लेते ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 600 विकेट लेने वाले सिर्फ तीसरे गेंदबाज बन जाएंगे। बता दें कि न्यूजीलैंड की ओर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सिर्फ टिम साउथी (728) और विटोरी (696) ने 600 से अधिक विकेट लिए हुए हैं।