पंजाब

Alert ! खाली हो सकता है आपका Bank Account, न करें ये गलती

चंडीगढ़: एस.बी.आई. का क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए कॉल आए तो सावधान हो जाएं। दरअसल, सैक्टर-38 निवासी महिला डाक्टर से डिटेल हासिल कर ठगों ने बैंक खाते से 20 हजार 460 रुपए निकाल लिए। पैसे निकलने का मैसेज देख डाक्टर मीनू देवी ने पुलिस को शिकायत दी। साइबर सैल ने जांच के बाद अज्ञात पर मामला दर्ज कर लिया। पुलिस अकाउंट नंबर और मोबाइल नंबर की मदद से ठगों का सुराग लगाने में लगी है। सैक्टर-38 निवासी डा. मीनू देवी ने शिकायत में बताया कि सैक्टर-25 में क्लीनिक है। पहली सितंबर को पति के नंबर पर सुबह 10.40 पर कॉल आई थी। कॉलर ने मीनू देवी से बात करने के लिए कहा था। इसके बाद कॉलर ने एस.बी.आई. कार्ड बनवाने के लिए कहा। डाक्टर ने बताया कि पहले भी कार्ड बना हुआ है। इसके बाद ठगों ने पहले बने क्रेडिट कार्ड का 16 अंकों का नंबर ले लिया।

शिकायतकर्ता को शाम को कॉल आई और मोबाइल पर एक लिंक आया। इसके बाद शिकायकर्त्ता के पति के नंबर पर व्हट्सएप कॉल आई और उसने भी कार्ड की स्टेटमेंट और दस्तावेज मांगे। अगले दिन शिकायतकर्ता को कॉल आई और ओ.टी.पी. नंबर पूछते हुए के. वाई.सी. पूरी करने के नाम पर वेरिफिकेशन कोड बताने को कहा। इसके बाद शिकायतकर्ता के खाते से 20,460 रुपए कट गए। डाक्टर मीनू ने साबइर सैल को शिकायत दी। साइबर सैल ने मामला दर्ज कर ठगों की तलाश करने में लगी है।

Related Articles

Back to top button