दिल्लीफीचर्डराजनीतिराष्ट्रीय

आज से शुरू होगा केजरीवाल सरकार का जनता दरबार

Arvind Kejriwalनई दिल्ली (एजेंसी)। अरविंद केजरीवाल सरकार आम लोगों की शिकायत सुनने के लिए आज से नई मुहिम शुरू करने जा रही है। दिल्ली सचिवालय के बाहर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्री लोगों की समस्या सुनेंगे और मौके पर शिकायत का निपटारा करने की कोशिश करेंगे। यानी अगर आपके घर पानी नहीं आ रहा  अगर आपकी बिजली का मीटर उसेन बोल्ट की रफ्तार से भाग रहा है  अगर आपको अपने राशन वाले से शिकायत है। अगर आपको किसी सरकारी बाबू से शिकायत है  तो अब चुप मत बैठिये  तो आप चले आइये दिल्ली सचिवालय  ऐलान के मुताबिक आज सुबह साढ़े 9:30 से साढ़े 11:30 बजे मुख्यमंत्री केजरीवाल समेत दिल्ली के सरकार के तमाम मंत्री सचिवालय की सड़क पर बैठेंगे  वो जनता की समस्या सुनेंगे। और संबंधित विभाग को फोन कर गंभीर समस्याओं का निपटारा मौके पर करने की कोशिश करेंगे  बाकी समस्याओं के निपटारे के लिए एक समयसीमा तय की जाएगी। दिल्ली सरकार का ये जनता दरबार रोजाना लगेगा  हर रोज सरकार का कोई मंत्री सचिवालय के बाहर कुर्सी लगाकर बैठेगा  लेकिन वो हर विभाग की समस्या सुनेगा  जबकि हर शनिवार को अपने सभी मंत्रियों के साथ सीएम खुद सुबह साढ़े नौ बजे से ग्यारह बजे तक समस्या सुनने के लिए बैठेंगे। समय सीमा के भीतर शिकायतों के निपटारे के लिए एक तंत्र स्थापित किया जाएगा  शिकायतकर्ता को एसएमएस भेजा जाएगा और उससे यह जानकारी मांगी जाएगी कि जिम्मेदार अधिकारी ने उसकी शिकायत के समाधान के लिए जो कदम उठाया है उससे वो संतुष्ट है या नहीं आम आदमी पार्टी के स्वयंसेवक कॉल्स का फॉलोअप करेंगे। 

Related Articles

Back to top button