स्पोर्ट्स

चेन्नई में भारत-ऑस्ट्रेलिया का मैच हुआ लेकिन कांप रहा है पाकिस्तान, जानें वजह

नई दिल्ली: चेन्नई में खेले भारत और ऑस्ट्रेलिया. मैच के नतीजे का जो भी असर हुआ वो इन दो टीमों पर हुआ. लेकिन, हाथ-पांव पाकिस्तान के फूले हैं. पैर उसके खिलाड़ियों के कांप रहे हैं. क्या आप बता सकते हैं ऐसा क्यों हो रहा होगा? चलिए छोड़िए हम ही बता देते हैं. क्योंकि इसके पीछे की वजह थोड़ी हैरान करने वाली है.

पाकिस्तान के खिलाड़ियों के पांव इसलिए कांप रहे हैं क्योंकि भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच में जो हुआ, वो हिला देने वाला रहा. जिस तरह से चेन्नई की पिच ने बर्ताव किया है बाबर आजम की पूरी पलटन की हालत उसे देखकर खराब है. अब आप अगर ये सोच रहे हैं कि पाकिस्तान की हालत क्यों खराब है? उसका इससे क्या लेना देना है? तो आप गलत सोच रहे हैं. क्योंकि चेन्नई में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले मैच में जो कुछ भी हुआ, उससे आने वाले समय में पाकिस्तान से भी जूझना है.

चेन्नई की जिस पिच पर भारत और ऑस्ट्रेलिया का मैच हुआ, उसी पर पाकिस्तान को भी खेलना है. भारत के चिर-प्रतिद्वन्दी का ये मुकाबला अफगानिस्तान से 23 अक्टूबर को होगा. और, जो भी लोग क्रिकेट को फॉलो करते हैं वो ये बखूबी जानते हैं कि अफगानिस्तान के स्पिनर्स कितने खतरनाक होते हैं. ऐसे में जब पिच भी उनके मनमाफिक होगी तो वो क्या करेंगे. मददगार पिच पर पाकिस्तान क्या कोई भी दमदार विरोधी ही सामने क्यों ना हो, अफगानिस्तान के स्पिनर्स उसका बुरा हाल कर सकते हैं. बस यही सब सोचकर पाकिस्तान के खिलाड़ियों के होश भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के बाद से उड़े हुए हैं.

मतलब, चेन्नई में 23 अक्टूबर को अफगानिस्तान से पाकिस्तान अगर हार जाए तो हैरान मत होईएगा. क्योंकि, ये सारा खेल उस पिच का किया धरा होगा, जिस पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया. अब जब पाकिस्तान और अफगानिस्तान के चेन्नई में होने वाले मैच की बात चली ही है तो आइए आपको बताते हैं कि अफगान स्पिनर्स के खिलाफ कैसा रहा है पाकिस्तान के बड़े बल्लेबाजों का रिकॉर्ड.

पाकिस्तान के सबसे बड़े बल्लेबाज हैं उसके कप्तान मतलब बाबर आजम. वनडे में बाबर ने अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान की 53 गेंदों का सामना किया है, जिस पर 48 रन बनाने में वो 2 बार आउट हुए हैं. ठीक ऐसे ही मोहम्मद नबी की 69 गेंदों पर बाबर सिर्फ 56 रन बना सके हैं और वो 1 बार आउट हुए हैं. अब आते हैं पाकिस्तान के दूसरे अहम बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान पर. इन्होंने वनडे में मोहम्मद नबी की 7 गेंदें खेली हैं और 7 रन बनाए हैं. वहीं राशिद खान को भी भले ही उन्होंने अपना विकेट नहीं दिया है, लेकिन 26 गेंदों पर सिर्फ 11 रन ही बनाए हैं.

अफगान स्पिनर्स राशिद और नबी के खिलाफ पाकिस्तान के इन दो बड़े बल्लेबाजों के आंकड़े देखकर साफ है कि चेन्नई की चकमा देने वाली पिच पर फिर इनका हाल क्या होगा? ऊपर से आईपीएल में खेले होने के चलते राशिद और नबी के पास जो चेन्नई की पिच और हालात का बेहतर अंदाजा है, वो भी पाकिस्तान पर भारी पड़ सकता है. अब ऐसे में बाबर आजम की टीम का हाल बिगड़ेगा नहीं तो क्या होगा?

Related Articles

Back to top button