हमले को तैयार इजरायल, 600 जंगी जहाज, 300 टैंक और 3 लाख सैनिक, अब गाजा की खैर नही
तेलअवीव : इजरायल ने गाजा पट्टी पर पूरी तरह से धावा बोलने की तैयारी शुरू कर दी है। भारी सैनिकों के साथ इजरायल ने गाजा से लगी सीमा पर टैंकों को तैनात किया है। इजरायली सेना ने कहा कि वह आने वाले दिनों में गाजा शहर में “बहुत जरूरी” काम करेगी। इसने गाजा के सभी नागरिकों को पूरा शहर खाली कर दक्षिण की ओर जाने को कहा है। ऐसा अनुमान है कि इजरायल किसी भी समय गाजा पर ग्राउंड ऑपरेशन शुरू कर सकता है। इजरायल हमास आतंकवादियों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करने के लिए अपने सबसे आधुनिक हथियारों का इस्तेमाल कर रहा है। हमास के हमले में अब 1200 से ज्यादा इजरायली मारे जा चुके हैं।
इजरायल के पास 173,000 सैनिक हैं। इनमें से 8,000 एलीट फाइटर हैं। इजरायल ने अपने 600 जंगी जहाजों को भी तैयार रखा है। इसके अलावा, 300 टैंक और रॉकेट लांचर भी गाजा की ओर कूच कर चुके हैं। इसके अलावा, 300,000 वे सैनिक हैं जिन्हें रिजर्व में रखा गया है। ये सभी गाजा पर बड़े पैमाने पर जमीनी हमले के लिए तैयार हैं। इजरायली सेना ने गाजा पट्टी पर लगातार हमला करने के लिए पहले से ही 600 विमानों और 300 रॉकेट लॉन्चरों की अपनी स्ट्राइक फोर्स का इस्तेमाल किया है। इन हवाई हमलों और तोपखाने ने हमास से संबंधित हजारों टारगेट को नष्ट कर दिया है। इन हमलों में हजारों फिलिस्तीनी मारे गए हैं।
लेकिन क्रूर हमला यहीं नहीं रुकेगा। 300,000 रिजर्विस्टों के साथ इजरायल के 173,000 सैनिक हमास आतंकवादियों को मारने का अवसर तलाश रहे हैं। ऑटोमैटिक होवित्जर तोपों सहित 300 सैन्य टैंकों के साथ यह विशाल सेना अब बहुत खतरनाक जमीनी हमला शुरू करने की तैयारी कर रही है। इस भयंकर लड़ाई में दोनों तरफ कई मौतें होने की आशंका है।
संयुक्त राष्ट्र के एक प्रवक्ता ने बताया कि इजरायल की सेना ने उत्तरी गाजा के 11 लाख लोगों को 24 घंटे के भीतर वहां से चले जाने का शुक्रवार को निर्देश दिया है। संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा कि इस आदेश से ‘विनाशकारी मानवीय परिणाम’ सामने आने का खतरा है। यह आदेश ऐसे वक्त आया है जब इजरायल ने हमास के खिलाफ अपनी जवाबी कार्रवाई तेज की है। इस आदेश का निहितार्थ यह हो सकता है कि जमीनी हमले तेज किए जा सकते हैं, हालांकि इजरायल की सेना ने इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी है। बृहस्पतिवार को सेना ने कहा था कि वह जमीनी हमले की तैयारी कर रहा है लेकिन इस संबंध में फिलहाल कोई निर्णय नहीं लिया गया है।
इस आदेश से नागरिकों और सहायता कर्मियों में दहशत फैल गई। ये लोग पहले से ही इजरायली हवाई हमलों और नाकाबंदी के तहत संघर्ष कर रहे हैं। इजरायल की सैन्य शक्ति हमास आतंकवादियों से कहीं बेहतर है, जिनके पास वर्तमान में केवल लगभग 10,000 रॉकेट हैं जो गुप्त रूप से बनाए गए थे। मुख्य सैन्य प्रवक्ता ने कहा, 173,000 सक्रिय इजरायली सैनिकों के अलावा, इजरायल ने आज गाजा से कई-मोर्चे वाले हमास हमले के जवाब में रिकॉर्ड 300,000 रिजर्व सैनिकों को शामिल किया है और ‘आक्रामक तरीके से आगे बढ़ रहा है।’
इजरायल हमास के खिलाफ लड़ने के लिए स्पेशल सायरेट मटकल यूनिट से अपने स्पेशल लड़ाकों को भी शामिल कर रहा है। ऐसा माना जाता है कि उनका लक्ष्य आतंकवादी संगठन के भीतर के सबसे बड़े कमांडरों को खत्म करना और बंधक बनाए गए सैकड़ों इजरायलियों को छुड़ाना है। इजरायल के रक्षा बलों ने कहा है कि वे फिलिस्तीन को कंट्रोल कर रहे हमास की शक्ति को पूरी तरह से छीनना चाहते हैं।
हमास ने कहा कि गाजा पट्टी पर इजरायल की ओर से की गई भारी बमबारी में 13 बंधकों की मौत हो गई जिनमें विदेशी भी शामिल हैं। हमास की सैन्य शाखा ने एक बयान में कहा कि पिछले 24 घंटों में विभिन्न स्थानों पर 13 लोगों की जान गई है। जो विदेशी मारे गए वह किस देश के थे, इस बारे में पता नहीं चल पाया है। इस बारे में इजरायल की ओर से कोई पुष्टि नहीं की गई है।