व्यापार

लॉजिस्टिक सेग्मेंट में Zomato की एंट्री, 800 शहरों में शुरू हुई ये सर्विस

नई दिल्‍ली : फूड एग्रीगेटर कंपनी जोमैटो (Zomato) ने एक्सट्रीम (Xtreme) ऐप के जरिए हाइपरलोकल डिलीवरी सर्विस की शुरुआत की है। यह सर्विस उन सभी 750-800 शहरों में शुरू की गई है, जहां जोमैटो फूड डिलीवरी करती है। Xtreme लॉजिस्टिक्स सर्विस है जो व्यापारियों को पार्सल भेजने और प्राप्त करने की अनुमति देगी। बता दें कि इस सेगमेंट में कंपनी ने अभी शुरुआत है। इसके तहत Zomato के पास 3 लाख से अधिक डिलीवरी पार्टनर हैं।

Zomato Xtreme क्या है

– Xtreme ऐप केवल इंट्रा-सिटी पैकेज के लिए है और इनका अधिकतम वजन 10 किलोग्राम हो सकता है, पैकेज की शुरुआती कीमत ₹35 है।
-जोमैटो के डिलीवरी पार्टनर Xtreme के तहत व्यापारियों को अपने शिपमेंट को लाइव ट्रैक करने की सुविधा देंगे।
-अभी के लिए केवल एंड्रॉइड स्मार्टफोन यूजर्स ही Zomato Xtreme का उपयोग कर सकते हैं। यह अभी तक ऐप्पल स्टोर पर दिखाई नहीं दे रहा है।
-मई में, जोमैटो ने बी2बी लॉजिस्टिक्स सेवा का परीक्षण शुरू किया था।
-जोमैटो Xtreme जिनी (स्विगी), डी4बी (डंज़ो), लोडशेयर, वीफ़ास्ट, ब्लोहॉर्न और अन्य जैसे प्रतिद्वंद्वियों से मुकाबला करेगा।

बता दें कि जोमैटो ने वित्तीय वर्ष 2023-24 (FY24) की पहली तिमाही यानी अप्रैल-जून के बीच 2 करोड़ रुपये का प्रॉफिट दर्ज किया। कंपनी पहली बार मुनाफे में आ गई है। पिछले वित्तीय वर्ष (Q1FY23) की इसी तिमाही में कंपनी को 186 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। परिचालन से इसका राजस्व साल-दर-साल लगभग 70.86 प्रतिशत बढ़कर 2,416 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल 1,414 करोड़ रुपये था।

Related Articles

Back to top button