दिल्ली

सांस लेने लायक नहीं दिल्ली की हवा, आज मौसम रहेगा मेहरबान

नई दिल्ली: राजधानी समेत उत्तर भारत में जहां मौसम ने करवट ले ली है वहीं दिल्ली की हवा भी प्रदूषित होती जा रही है। रविवार को दिल्ली के 16 इलाकों का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) 200 से ऊपर ‘खराब’ जबकि चार इलाकों का 300 पार यानी ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया। बाहरी दिल्ली के एक इलाके डीटीयू का एक्यूआइ तो 400 से भी अधिक ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गया।

हालांकि सोमवार को दिल्ली की वायु गुणवत्ता में थोड़ा सुधार हुआ और यह मध्यम श्रेणी में आ गई, जबकि न्यूनतम तापमान 21.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से एक डिग्री अधिक है।मौसम कार्यालय ने दिन में आमतौर पर बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने का अनुमान लगाया है और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। सुबह 8.30 बजे सापेक्षिक आर्द्रता 67 प्रतिशत रही। सुबह 9 बजे AQI 195 रहा। 0-50 के बीच AQI को अच्छा, 51-100 के बीच संतोषजनक, 101-200 के बीच मध्यम, 201-300 के बीच खराब, 301-400 के बीच बहुत खराब और 401-500 के बीच गंभीर माना जाता है। 500 से ऊपर का AQI गंभीर प्लस श्रेणी में आता है।

इससे पहले एनसीआर के फरीदाबाद का 270, गाजियाबाद का 174, ग्रेटर नोएडा का 260, गुरुग्राम का 168 जबकि नोएडा का 200 दर्ज किया गया। ग्रेटर नोएडा और फरीदाबाद का एक्यूआइ ‘खराब’ जबकि अन्य सभी जगह ‘मध्यम’ श्रेणी में रहा। मौसम विभाग के अनुसार, मौसम में अगले दो दिन एक्यूआइ में गिरावट देखने को मिलेगी। लेकिन इसके बाद उसमें फिर से वृद्धि होने लगेगी। सोमवार और मंगलवार को दिल्ली में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल सकता है। वहीं अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट होगी और ठंड का अहसास थोड़ा बढ़ेगा।

मौसम विभाग के मुताबिक न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक स्तर पर 21.6 डिग्री सेल्सियस रहा। हवा में नमी का स्तर 93 से 50 प्रतिशत तक रहा। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि सोमवार को दिन भर बादल छाए रहेंगे।

Related Articles

Back to top button