भोपाल में क्रूरता की हदे पार; डॉग ट्रेनर ने कुत्ते को फांसी पर लटकाया, मौत
भोपाल: मध्य प्रदेश के भोपाल में डॉग प्रशिक्षण और बोर्डिंग केंद्र में (Alpha Dog Training and Boarding Centre) तीन लोगों ने एक पालतू कुत्ते के गले में फंदा डालकर उसे लटका दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आगे की जांच जारी है। घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें पूरी वारदात कैद हो गई है। जानकारी के मुताबिक, यह घटना घटना 9 अक्टूबर की है, जिसका CCTV फुटेज भी सामने आया है। जिसके बाद पुलिस ने ट्रेनर सहित तीन लोगों के खिलाफ पशु क्रूरता का केस दर्ज किया है।
भोपाल के एसीपी अनुराग कश्यप ने कहा, ”12 अक्टूबर को पशु क्रूरता की शिकायत दर्ज की गई थी। नीलेश जयसवाल नाम के एक शख्स ने हमें बताया कि सहारा कॉलोनी में एक ‘अल्फा डॉग ट्रेनिंग एंड बोर्डिंग सेंटर’ है। उन्होंने अपने कुत्ते को चार महीने की ट्रेनिंग के लिए वहां भेजा था। चार महीने बाद जब उन्होंने अपने कुत्ते को वापस पाने के लिए उनसे संपर्क किया तो उन्हें बताया गया कि वह बीमार है। जब वह उसे लेने आया, तो उसे पता चला कि कुत्ता मर चुका है। वीडियो के मुताबिक, सीसीटीवी फुटेज में कुत्ते को बेरहमी से गले में फंदा डालकर लटका हुआ दिखाया गया है।”
उन्होंने बताया, “नेहा तिवारी, तरूण दास और रवि कुशवाह को आरोपी बनाया गया है। इन तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की जांच चल रही है. अधिक जानकारी सामने आने पर कार्रवाई की जाएगी। पशु क्रूरता निवारण अधिनियम और आईपीसी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।