अमेरिका लगाएगा ईरान पर नए प्रतिबंध, ब्रिटेन के PM सुनक आज पहुंचेंगे इजरायल, करेंगे नेतन्याहू से बातचीत
नई दिल्ली: जहां इस समय इजराइल-हमास (Israel-Hamas War) के बीच हो रही खुनी जंग अब अपने चरम पर है। वहीं इस युद्ध पर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) कहा कि उन्होंने जो देखा, उसके आधार पर ऐसा साफ़ प्रतीत होता है कि गाजा अस्पताल में जानलेवा विस्फोट ‘किसी दूसरी टीम’ ने ही किया था, न कि इजरायली सेना ने। बाइडन ने विस्फोट के लिए फलस्तीनी उग्रवादी समूह ‘इस्लामिक जिहाद’ को जिम्मेदार ठहराने के इजरायल के दावे को भी स्वीकार किया है।
बाइडन-नेतन्याहू मुलाकात
उन्होंने इजराइल के नेतन्याहू से कहा, “मैं कल गाजा के अस्पताल में हुए विस्फोट से दुखी और व्यथित हूं। मैंने जो देखा है, उसके आधार पर तो ऐसा लगता है कि यह किसी और टीम ने किया है, आपने नहीं।” बाइडन ने कहा कि कई लोग ऐसे हैं जिन्हें इस बारे में पक्की जानकारी नहीं है कि गाजा के बीचों बीच स्थित अल-अहली बाप्टिस्ट अस्पताल में विस्फोट किसने किया। इसके सतह ही अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने गाजा, वेस्ट बैंक के लिए मानवीय सहायता में 100 मिलियन अमेरिकी डॉलर की भी घोषणा की।
ईरान पर नए अमरीकी प्रतिबंध
इधर अब इजरायल-हमास युद्ध के बीच अमेरिका ने ईरान के खिलाफ ही बड़ा कदम उठाया है। दरअसल अमेरिका ने ईरान की बैलिस्टिक मिसाइल और ड्रोन कार्यक्रमों का मुकाबला करने के लिए नए प्रतिबंध की घोषणा की है। इस बाबत अमरीकी अविदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने बताया कि अमेरिका आज ईरान के बैलिस्टिक मिसाइल और यूएवी कार्यक्रमों का मुकाबला करने के लिए नए प्रतिबंध लगा रहा है।
गौरतलब है कि अमेरिका ने ईरान पर प्रतिबंध ऐसे समय में लगाया है, जब ईरान के बैलिस्टिक मिसाइल और ड्रोन कार्यक्रम पर सुरक्षा परिषद द्वारा साल 2015 में लगा प्रतिबंध समाप्त होने को है। हालांकि, अमेरिका ने उससे पहले ही ईरान पर नए प्रतिबंध की घोषणा कर दी। जानकारी दें कि इससे पहले यूरोपीय देशों ने बीते महीने ही एक संयुक्त बयान जारी किया था। जिसमें ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी ने ईरान पर मिसाइल और परमाणु प्रतिबंध बरकरार रखने का निर्णय लिया था।
सुनक आज पहुंचेंगे इजरायल
वहीं रॉयटर्स ने यूके प्रधान मंत्री कार्यालय के हवाले से जानकारी दी है कि आज यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) भी इज़राइल की यात्रा करेंगे और अन्य क्षेत्रीय राजधानियों की यात्रा से पहले प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और राष्ट्रपति इसहाक हर्ज़ोग से भी मिलेंगे, रॉयटर्स ने यूके प्रधान मंत्री कार्यालय का हवाला देते हुए रिपोर्ट दी है।
क्या हैं जंग के हालात
जानकारी दें कि इजरायल-हमास युद्ध में 12वें दिन सभी पक्षों के कुल 4976 लोग मारे गए हैं। वहीं इसमें कुल 17,775 लोग घायल हुए हैं। इसमें अकेले इजरायल में कुल 1402 लोगों की मौत हो गई और 4,475 लोग घायल हो गए। तो वहीं गाजा में कुल 3, 488 लोगों की मौत हुई है। इस हमले में 12 हजार से अधिक लोग घायल हुए हैं। वेस्ट बैंक में 65 लोगों की मौत हुई है और 1300 लोग यहां घायल हुए हैं।