‘निज्जर हत्याकांड’ के चलते भारत से तनाव के बीच कनाडा का बड़ा फैसला, मुंबई में वीजा ऑफिस किया बंद
नई दिल्ली: एक बड़ी खबर के अनुसार भारत-कनाडा (India-Canada Tussle) के बीच बढ़ते खींचतान के बीच कनाडा की तरफ से अब एक और नया निर्णय लिया गया है। दरअसल कनाडा ने मुंबई में अपना वीज़ा और काउंसलर एक्सेस को बंद कर दिया है। ऐसे में जो भी अब कनाडा की यात्रा करना चाहते हैं उन्हें वीजा के लिए अब हेड ऑफिस दिल्ली से प्रक्रिया पूरी करनी होगी। इधर कनाडा ने अपने इस निर्णय के पीछे का फिलहाल कोई ख़ास कारण नहीं बताया है।
मामले पर मुंबई ऑफिस में काम करने वाले स्टाफ का कहना है कि नागरिक अपने समस्याओं के लिए हमें मेल कर सकते हैं। फिलहाल ऑफिस में सभी प्रक्रियाएं बंद हैं। ऐसे में अब वीजा से जुड़े सभी काम अब दिल्ली के दफ्तर से किए जाएंगे।
जानकारी दें कि इसके पहले आज कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा था कि भारत के फैसले से दोनों देशों में रह रहे लाखों लोगों का जीवन कठिन हो जाएगा।बता दें कि इसके पहले कनाडा की विदेश मंत्री मेलेनी जोली ने पुष्टि की थी कि 41 कनाडाई डिप्लोमैट्स को भारत से हटा दिया गया है। उन्होंने यह भी कहा था कि भारत ने इसके लिए 20 अक्टूबर की डेडलाइन दी थी, जिसके बाद कनाडा को ये कदम उठाना पड़ा। उधर ब्रिटेन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता का भी इस मामले में बयान था कि वे भारत से कनाडाई डिप्लोमैट्स को हटाए जाने के फैसले से कतई सहमत नहीं हैं।