कोटद्वार: कोटद्वार में लगातार स्कूल बसों में क्षमता से जायदा बच्चे बैठाए जाने की शिकायते मिल रही थी जिसमे वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक स्वेता चौबे ने बच्चो की सुरक्षा को देखते हुए जनपद में सभी जगह स्कूल बसों को चेक करने के लिए सभी थानों को निर्देशित कर दिया है। जिसके चलते आज कोटद्वार में भी देवीरोड और कौड़ियां सहित कई स्थानों पर ट्रैफिक इंस्पेक्टर शिवकुमार सिंह द्वारा स्कूल बसों, ऑटो और ई रिक्शा को चेक किया गया।
चेकिंग के दौरान 15 स्कूल बसों में से 5 बसों में इंश्योरेंस और पॉल्यूशन सर्टिफिकेट न होने पर उनके चालान किए गए, साथ ही चाइल्ड सेफ्टी नॉम्स पूरे ना होने पर उनका पालन करने को भी कहा गया। सीओ विभव सैनी ने बताया की बच्चो की सुरक्षा से जुड़े सभी नियम इन वाहनों में देखे गए और कार्यवाही की गई। बताया की जिन गाड़ियों में ड्राइवर के साथ हेल्पर नहीं थे उसके लिए वाहन स्वामी और स्कूल प्रबंधन से भी संपर्क किया जा रहा है। और ये चेकिंग आगे भी जारी रहेगी।