उत्तराखंड

मसूरी में फोर्थ डे एंड नाइट सुनील रावत मेमोरियल फुटबॉल चैंपियनशिप का हुआ आगाज

देहरादून (सुनील सोनकर): मसूरी में हैप्पी वैली स्पोर्ट्स क्लब द्वारा फोर्थ डे एंड नाईट सुनील रावत मेमोरियल फुटवाल चौंपियनशिप का आयोजन सीएसटी ग्राउंड हैप्पी वैली में किया गया जिसका शुभारंभ धनोल्टी भाजपा विधायक प्रीतम पवार और मसूरी भाजपा मंडन क ेपूर्व अध्यक्ष मोहन पेटवाल द्वारा खिलाडियों से परिचय लेकर किया गया ।इस मौके पर हैप्पी वाली स्पोर्ट्स क्लब के सदस्य रविंद्र रावत ने बताया कि हैप्पी वाली स्पोर्ट्स क्लब पिछले 3 सालों से डे एंड नाइट फुटबॉल टूर्नामेंट कर आयोजित करती आई है जिसमें देश के कई प्रदेशों से टीम प्रतिभा करती है वह स्थानीय स्कूल भी इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। उन्होंने बताया कि प्रथम विजेता को ₹41 हजार और उपविजेता को ₹21 हजार का इनाम दिया जाएगा। वही तीन दिवसीय टूर्नामेंट को लेकर सभी खिलाड़ियों में भारी उत्साह देखा जा रहा है।

मसूरी भाजपा मंडल के पूर्व अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने बताया कि ने मसूरी हैप्पी वैली स्पोर्ट्स क्लब द्वारा खेल को प्रोत्साहित करने के लिए कराए जा रहे चौंपियनशिप की सहराहना की ।उन्होंने कहा कि वर्ममान परिपेक्ष में युवा नषे की आरे बढ रहा है कई युवा नषे के आदि हो गए है जिससे उनका भविश्य भी खराब हो रहा है। उन्होंने कहा कि युवाओं में नषे सें दूर करने के लिये समय समय पर विभिन्न खेलों को लेकर प्रतियोगिताये आयोजित की जानी चाहिये। मसूरी में विभिन्न स्पोस्टर्स क्लब और समाजिक संस्थाओं द्वारा समय समय पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं से युवाओं का मानसिक और शारीरिक विकास होता है और वह नषे से भी दूर रहते हैं।

मोहन पेटवाल ने बताया कि मसूरी का भिलाड़ू स्टेडियम काफी समय से वन विभाग और खेल विभाग के आपस में सामंजस्य न होने के कारण नहीं बन पा रहा है ऐसे में मसूरी विधायक कैबिनेट मंत्री गणेष जोषी द्वारा लगातार कोशिश की जा रही हैं कि जो तकनीकी दिक्कतें भिलाड़ू स्टेडियम के निर्माण में आ रही है उसको जल्द दूर किया जा सके जिससे कि भव्य स्टेडियम का निर्माण हो सके और यहां पर देश-विदेश की प्रतियोगिताएं आयोजित हो सके ।

Related Articles

Back to top button