उत्तर प्रदेशराज्यलखनऊ

अर्धनारीश्वर स्वरूपा किन्नरों का पूजन कर लिया आशीर्वाद

महानवमी को पूजन के साथ मातृ शक्ति के पर्व शारदीय नवरात्र का समापन

लखनऊ : मातृ शक्ति एवं किन्नर शक्ति के प्रति श्रद्धा व अपार सम्मान की परंपरा समाजसेवी गरिमा सिंह में सदैव से ही रही है। इस पुनीत भावना को और मजबूत करते हुए शारदीय नवरात्र की नवमी पर सोमवार को गरिमा ने माता रानी की परंपरा के अनुरूप कन्या पूजन के साथ अर्धनारीश्वर के प्रतीक किन्नरों का भी विधिपूर्वक पूजन किया। अलीगंज स्थित भुइयन पार्क स्थित किन्नर पूजन कार्यक्रम में समाजसेवी गरिमा सिंह ने किन्नरों के पांव पखारे, उनका विधिविधान से पूजन किया, चुनरी ओढाई, आरती उतारी, श्रद्धापूर्वक भोजन कराया, तत्पश्चात दक्षिणा और उपहार देकर उनका आशीर्वाद लिया।

समाजसेवी गरिमा सिंह ने बताया कि किन्नरों को लोग सदैव हीनभावना से देखते हैं, जबकि वह भी समाज के अंग हैं, हमारी और आप की तरह हैं, उन्हें भी सम्मान दीजिए। आपको उनका सम्मान करके निश्चित ही एक सुखद अनुभूति की प्राप्ति होगी। इस दौरान किन्नर गुरु प्रियंका ने बताया कि हम सब भी आपके बीच से ही आये हैं, हमें सिर्फ जनमानस से मान-सम्मान की ही चाहत है। प्रियंका ने गरिमा सिंह की भरपूर तारीफ करते हुए कहा कि लगातार चौथी बार इस बेटी ने किन्नरों के सम्मान में इस तरह का आयोजन किया है, इनसे सीख लेकर अन्य लोगों को भी हमें सम्मान की नजरों से देखना चाहिए।

Related Articles

Back to top button