उत्तराखंड

नैनीताल घूमने आए पर्यटकों को सीएम ने खुद पिलाई चाय, बच्चों संग खेला क्रिकेट

नैनीताल (निहाल): मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अक्सर प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में दौरे के दौरान खूबसूरत वादियों का लिफ्ट उठाते नजर आते हैं। यही नहीं, अपने सामान्य व्यवहार के चलते सीएम कभी चाय की दुकान पर चाय पीने लगते हैं तो कभी बच्चों के साथ क्रिकेट खेलने लगते हैं। ऐसा ही एक नजर नैनीताल में भी देखने को मिला। दरअसल, सीएम पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को सुबह नैनीताल की खूबसूरत वादियों का लुफ्त उठाने के लिए पैदल सैर पर निकल गए। इसी दौरान मुख्यमंत्री डीएसए खेल मैदान पहुंचे जहां उन्होंने बच्चों के साथ कुछ देर क्रिकेट खेला।

वही, क्रिकेट प्रेमियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से नैनीताल खेल मैदान की स्थिति को दुरुस्त करने और नैनीताल में खेल सुविधाओं को बढ़ाने का प्रस्ताव रखा जिस पर हामी भरते हुए मुख्यमंत्री ने कहा उनके पास खेलों की स्थिति को सुधारने के लिए प्रस्ताव आया है जिस पर अमल किया जा रहा है। सीएम धामी यही नहीं रुके बल्कि नैनी झील किनारे पहुंचे जहां उन्होंने चाय की चुस्कियां का आनंद लेते हुए स्थानीय लोगों से बातचीत की और नैनीताल के हालातों पर चर्चा भी की। इसके अलावा, सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों पर भी चर्चा करते हुए नैनीताल के लिए बेहतर काम किए जाने का सुझाव मांगा।

यही नहीं सीएम धामी ने बड़े ही सौम्य स्वभाव के साथ नैनी झील किनारे और सार्वजनिक स्थान पर साफ सफाई कर रहे पर्यावरण मित्रों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल और उनकी समस्याओं को जानते हुए उनके मनोबल को भी बढ़ाया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने कर्मचारियों को उनकी सभी समस्याओं के जल्द से जल्द निस्तारण का आश्वासन दिया। साथ ही चाय के ठेले पर चाय की चुस्की लेने के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मुलाकात काशीपुर के कुछ पर्यटकों और उनके बच्चों से हुई। इसके बाद मुख्यमंत्री ने पर्यटकों से नैनीताल शहर के पर्यटन क्षेत्र के बारे में बातचीत करी और स्वयं पर्यटकों को चाय पिलाई।

Related Articles

Back to top button