राष्ट्रीय
गुजरात: रेलवे क्रॉसिंग के पास बस पलटने से 10 की मौत, 20 गंभीर
दस्तक टाइम्स एजेंसी/ अमरेली। गुजरात के अमरेली जिले में शनिवार सुबह करीब 11.30 बजे लुवारा गांव के पास एक बस पलट गई। हादसे में 10 व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक गंभीर रूप से घायल हैं। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। बस में 60 से अधिक पैसेंजर थे। रेलवे क्रॉसिंग के पास बस पलटी…
– गुजरात स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन की यह बस जूनागढ़ से महुवा जा रही थी।
– स्थानीय लोगों के बताए अनुसार बस लुवारा गांव के रेलवे क्रॉसिंग के ब्रेकर पर अनियंत्रित होकर पलट गई थी।
– बताया जाता है कि हादसा ड्राइवर की लापरवाही से हुआ। बस पलटकर गड्ढे में जा गिरी।
– गड्ढे में गिरते ही बस चकनाचूर हो गई और इलाका घायलों की चीख-पुकार से गूंज उठा।
– स्थानीय लोग घायलों की मदद के लिए दौड़े और पुलिस व एंबुलेंस को सूचना दी।
– 6 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था, जबकि 20 से अधिक गंभीर रूप से घायल हैं।
– सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस के उच्च अधिकारी व दर्जनों 108 एंबुलेंस पहुंच गई।
– घायलों को अमरेली व सावरकुंडला के अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है।
– स्थानीय लोगों के बताए अनुसार बस लुवारा गांव के रेलवे क्रॉसिंग के ब्रेकर पर अनियंत्रित होकर पलट गई थी।
– बताया जाता है कि हादसा ड्राइवर की लापरवाही से हुआ। बस पलटकर गड्ढे में जा गिरी।
– गड्ढे में गिरते ही बस चकनाचूर हो गई और इलाका घायलों की चीख-पुकार से गूंज उठा।
– स्थानीय लोग घायलों की मदद के लिए दौड़े और पुलिस व एंबुलेंस को सूचना दी।
– 6 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था, जबकि 20 से अधिक गंभीर रूप से घायल हैं।
– सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस के उच्च अधिकारी व दर्जनों 108 एंबुलेंस पहुंच गई।
– घायलों को अमरेली व सावरकुंडला के अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है।
पिछले 10 दिनों में 4 हादसे
गुजरात में पिछले 10 दिनों में एसटी बस हादसे का यह चौथा मामला है। हाल ही में नवसारी के सुपा गांव में एक बस के नदी में गिर जाने से उसमें सवार 41 यात्रियों की मौत, जबकि 20 घायल हो गए थे।