देहरादून (गौरव ममगाई)। आज का दिन पूर्व सीएम एवं कांग्रेस नेता हरीश रावत के लिए बेहद अहम रहा. पहले सीएम पुष्कर सिंह धामी अस्पताल में स्वास्थ्य हाल जानने पहुंचे, कुछ ही देर बाद अचानक सीबीआई ने दस्तक दी तो मानों हड़कंप मच गया.
शुक्रवार दोपहर सीबीआई टीम जौलीग्रांट अस्पताल पहुंची, जहां टीम नें पूर्व सीएम हरीश रावत को नोटिस थमाया और कई औपचारिकता पूरी की. इसकी जानकारी हरीश रावत ने सोशल मीडिया में पोस्ट के माध्यम से दी. हरीश रावत ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जब वह अस्पताल में भर्ती हैं, उस समय भी सीबीआई उन्हें नोटिस देने आ गयी, जैसे मानों वह देश के लिए खतरा हों.
बता दें कि पूर्व सीएम हरीश रावत की कार मंगलवार रात हल्द्वानी से काशीपुर आते समय हादसे का शिकार हो गयी, जिसमें हरीश रावत को चोट तो नहीं आई, लेकिन शरीर के कुछ हिस्सों में दर्द की शिकायत पर उन्हें जौलीग्रांट स्थित हिमालयन अस्पताल में भर्ती कराया है।
क्या है सीबीआई केस :
ऑडियो स्टिंग प्रकरण में पूर्व सीएम समेत कांग्रेस के कई नेताओं को आरोपी बनाया गया है, इस मामले की सीबीआई जांच कर रही है. कुछ दिन पहले सीबीआई ने कांग्रेस नेताओं को वॉइस सैम्पल देने को नोटिस भेजा था.