हरक के सामने हरिद्वार के बाद दूसरा विकल्प होगा पौड़ी!
नई दिल्ली ((गौरव ममगाई): आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में हरिद्वार संसदीय सीट से दावेदारी ठोक चुके कांग्रेस के पूर्व मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत का नाम एक बार फिर चर्चाओं में आ गया है. पिछले कुछ दिनों में हरक सिंह पौड़ी जिले में सक्रिय देखे गए हैं. उन्होंने जिला संगठन कार्यालय में समय बिताया और पत्रकार-वार्ता भी की. उनका संगठन पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से मिलना कई तरह के सियासी संकेत दे रहा है.
राजनीतिक जानकार कहते हैं कि हरक सिंह रावत लोकसभा चुनाव में हरिद्वार सीट को प्राथमिकता बता रहे हैं, लेकिन उस सीट पर पूर्व सीएम हरीश रावत भी लड़ना चाहते हैं. फिलहाल हरीश रावत हटने को तैयार नहीं हैं. ऐसे में संभावना है कि हरक सिंह रावत अपने लिए दूसरा विकल्प भी खुला रखना चाहते हैं. अगर उन्हें हरिद्वार सीट से मौका नहीं मिलता है तो हरक सिंह अपने लिए पौड़ी सीट से टिकट मांग सकते हैं.
जानकार कहते हैं कि 25 अक्टूबर को हरक सिंह रावत ने कोटद्वार का दौरा किया, जिसमें वह जिला कांग्रेस के अध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारियों व वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से मिले, अगर यह हरक का निजी दौरा होता तो वह संगठन के बजाय किसी के आवास में मुलाकात कर सकते थे, लेकिन हरक ने संगठन कार्यालय जाना आवश्यक समझा. जानकार कहते है कि हरक सिंह रावत ने जिला कांग्रेस कार्यालय कोटद्वार में पत्रकार-वार्ता भी बुलाई. इससे साफ संकेत मिलते हैं कि हरक सिंह रावत भी मीडिया के माध्यम से कोटद्वार में अपनी मौजूदगी को सार्वजनिक करना चाहते हैं.