देहरादून (निहाल): आईटीआई पास करने वाले छात्रों के लिए उत्तराखंड सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है। जिसके तहत जो छात्र आठवीं कक्षा पास कर आईटीआई करते हैं या फिर दसवीं कक्षा पास कर आईटीआई करते हैं तो ऐसे छात्रों को अब उत्तराखंड बोर्ड से हाईस्कूल या इंटरमीडिएट की समकक्षता मिल जाएगी। दरअसल, अभी तक आईटीआई करने वाले छात्रों को 10वीं या फिर 12वी की समकक्षता के लिए फिर से 2 साल की पढ़ाई करनी पड़ती थी। जिसको देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा अधिनियम 2009 में संशोधन करने का निर्णय लिया है।
दरअसल, सोमवार को सीएम धामी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में छात्रों को राहत देने के लिए निर्णय लिया गया है जिसके तहत उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा विनियम- 2009 के अध्याय-12 के विनियम-14 और अध्याय-14 के विनियम-2 में संशोधन किये जाने के लिए मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी है। ऐसे में वो छात्र-छात्राए जिन्होंने कक्षा-8 पास करने के बाद मान्यता प्राप्त औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से दो साल या उससे अधिक औद्योगिक प्रशिक्षण पूरा करके राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद से प्रमाण पत्र प्राप्त कर लिया है।
और जिन बच्चो ने कक्षा- 10 पास करने के बाद मान्यता प्राप्त औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से दो साल या उससे अधिक औद्योगिक प्रशिक्षण पूरा करके राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद से प्रमाण पत्र प्राप्त कर लिया है। ऐसे बच्चे उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद, रामनगर की ओर से आयोजित हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट की परीक्षा में सिर्फ हिन्दी सब्जेक्ट की परीक्षा देकर पास होने वाले छात्र-छात्राओ हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की समकक्षता दी जाएगी। हालांकि, सरकार के इस निर्णय के चलते छात्र- छात्राओं को काफी सहूलियत होगी।