नैनीतालः राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल(अप्रा.) गुरमीत सिंह और खेल मंत्री रेखा आर्या ने हल्द्वानी स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में न्याय पंचायत स्तरीय खेल महाकुंभ-2023 का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर आर्य ने कहा कि खेल महाकुंभ से प्रतिभाएं निखरती हैं और इससे प्रदेश में खेलों का विकास होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार खिलाड़ियों के हितों के लिए लगातार काम कर रही है।
खेल महाकुंभ के पहले दिन हल्द्वानी के कुंवरपुर न्याय पंचायत से खेलों का शुभारंभ किया गया। लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस पर खेल विभाग की ओर से रन फॉर यूनिटी दौड़ का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए राज्यपाल सिंह ने कहा कि भारत के युवा पूरी दुनिया में एक ताकत के रूप में उभर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सपने बड़े देखने चाहिए और उन सपनों को एक लक्ष्य और संकल्प के साथ जीवन में परिवर्तित करना होगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्र के निर्माण में लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है।
आर्य ने कहा कि हमारी सरकार ने शिक्षा के साथ खेलों में भी विद्यार्थियों को जोड़ने का प्रयत्न किया है। उन्होंने कहा कि खेल महाकुंभ से न्याय पंचायत, विकासखंड, जिला स्तर तथा राज्य स्तर पर प्रतिभाओं की तलाश करना है और युवाओं को एक मंच प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि उत्तराखंड से निकली प्रतिभाएं राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश तथा प्रदेश का नाम ऊंचा करें।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा खिलाड़ियों को सरकारी सेवा में चार प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण के लिए भी विधिक प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि सरकार ने न्याय पंचायत स्तर से राष्ट्रीय स्तर तक विजेता खिलाड़ियों के लिए नकद पुरस्कार निर्धारित किया है। साथ ही जो खिलाड़ी राष्ट्रीय खेलों में रिकॉर्ड कायम करेंगे, उन्हें एक लाख रुपए की नकद धनराशि सम्मानस्वरूप दी जाएगी।