दिल्लीराज्य

दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, आभूषण की दुकानें लूटने की साजिश रच रहे हरियाणा के 11 अपराधी काबू

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने हरियाणा के 11 अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जो द्वारका के छावला इलाके में आभूषण की दुकानों को लूटने की साजिश रच रहे थे। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ये अपराधी अलग-अलग गिरोहों से ताल्लुक रखते हैं और उन्हें पकड़ने के लिए मारे गए छापों के दौरान दो राइफल, एक डबल बैरल बंदूक, तीन देशी पिस्तौल, सात जिंदा कारतूस और तीन वाहन जब्त किए गए।

द्वारका के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) हर्षवर्धन ने कहा कि पुलिस को 29 अक्टूबर की रात को करीब 11 बजे सूचना मिली कि “विभिन्न गिरोहों से जुड़े हरियाणा के अपराधी आभूषण की दुकानों को लूटने के लिए दीनपुर विस्तार क्षेत्र में नयी मस्जिद के पास आएंगे।” हर्षवर्धन के मुताबिक, वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में गठित टीम ने छापेमारी की। उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिन्होंने पूछताछ के दौरान खुलासा किया है कि “वे आभूषण की दुकानों को लूटने की साजिश रच रहे थे।”

हर्षवर्धन के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों में संजय कुमार (44), विजेंद्र (44), विजय सिंह गुर्जर (46), जगत ठाकुर (44), जितेंद्र कुमार (36), रामकेश (35), सौरभ (25), परमवीर नेहरा (32), महिपाल पंवार (30), अमित (32) और सुमित अंतिल शामिल हैं। उन्होंने बताया कि सभी आरोपी हिस्ट्री-शीटर हैं और हरियाणा से ताल्लुक रखते हैं। मामले में आगे की जांच जारी है।

Related Articles

Back to top button