मिजोरम की सभी 40 विधानसभा सीटों पर आज होगी वोटिंग, राहुल गांधी ने वोटर्स से की यह खास अपील
नई दिल्लीः कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए मतदान से एक दिन पहले सोमवार को राज्य के मतदाताओं से पार्टी के पक्ष में वोट की अपील की और कहा कि वह प्रदेश के लोगों की संस्कृति, भाषा और परंपराओं की रक्षा की गारंटी देते हैं। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया, ‘‘मिजोरम के मेरे भाइयों और बहनों, जब आप कल वोट देने जाएं तो कांग्रेस को वोट दें। हम आपकी संस्कृति, भाषा और परंपराओं की रक्षा करेंगे- यह मेरी गारंटी है।” मिजोरम की सभी 40 विधानसभा सीटों के लिए मंगलवार को मतदान होगा। मतगणना तीन दिसंबर को होगी।
बता दें मिजोरम में मंगलवार को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया जाएगा। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 8.57 लाख से अधिक मतदाता 174 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला करेंगे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) मधुप व्यास ने कहा कि मिजोरम के सभी 1,276 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे मतदान शुरू होगा और शाम चार बजे तक जारी रहेगा। मतगणना तीन दिसंबर को होगी।
एक और अधिकारी ने कहा कि इनमें से 149 सुदूर मतदान केंद्र हैं, जबकि अंतरराज्यीय एवं अंतरराष्ट्रीय सीमा के आसपास के करीब 30 मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है। व्यास ने कहा, “मिजोरम में देश में सबसे शांतिपूर्ण चुनाव कराने की परंपरा रही है। हमें उम्मीद है कि हम इसे बरकरार रखेंगे।”उन्होंने कहा कि 40 सदस्यीय मिजोरम विधानसभा के लिए मतदान से पहले म्यांमा से लगी 510 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा और बांग्लादेश से लगी 318 किलोमीटर लंबी सीमा को सील कर दिया गया है। इसके अलावा असम के तीन जिलों, मणिपुर के दो और त्रिपुरा के एक जिले से लगीं अंतर-राज्यीय सीमाएं भी बंद कर दी गई हैं।