वर्ल्ड कप 2023 में एक हार इस टीम को कर देगी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर! मंडरा रहा उलटफेर का बड़ा खतरा
नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फरवरी-मार्च के महीने में पाकिस्तान में खेली जाएगी। फिलहाल भारत में वनडे वर्ल्ड कप 2023 10 टीमों के बीच खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट की टॉप-8 टीमें ही चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई करेंगी। एक बड़ी टीम पर इस टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। इस टीम के लिए वर्ल्ड कप 2023 में बचे उसके दो मैच काफी अहम रहने वाले हैं। अब एक हार इस इस टीम को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की रेस से बाहर कर सकती है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अभी तक 6 टीमों ने क्वालीफाई कर लिया है। ऐसे में अब वर्ल्ड कप में खेल रही बाकी 4 टीमों में से 2 टीमें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई करेंगी। इस टीम में इंग्लैंड का नाम भी शामिल है। इंग्लैंड की टीम का प्रदर्शन इस बार सबसे खराब रहा है। उनसे 7 में से केवल 1 मैच ही जीता है। उसे अगर चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई करना है तो बाकी बचे दोनों मैचों में जीत दर्ज करनी होगी। अगर वह एक भी मैच हारती है तो उसके लिए क्वालीफाई करना काफी मुश्किल हो जाएगा।
इंग्लैंड की टीम बुधवार को जब नीदरलैंड्स के खिलाफ मैदान में उतरेगी तो उसके सामने जीत के साथ चैंपियंस ट्रॉफी में जगह बनाने की दौड़ में बने रहने की चुनौती होगी। वर्ल्ड कप में फिलहाल नीदरलैंड्स की स्थिति उससे थोड़ी बेहतर है। दोनों टीमें आधिकारिक तौर पर सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर है। हालांकि दोनों ही टीमें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की दौड़ में बनी हुईं हैं। नीदरलैंड्स की टीम वर्ल्ड कप 2023 में पहले भी उलटफेर कर चुकी है। ऐसे में उसकी नजर एक और उलटफेर करके चैंपियंस ट्रॉफी में पहुंचने पर रहेगी।
मेजबान पाकिस्तान के अलावा भारत, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान इस टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं। बता दें अफगानिस्तान पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वॉलीफाई करने में कामयाब रहा है और पाकिस्तान को होस्ट नेशन होने की वजह से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में एंट्री मिल गई है। पाकिस्तान के अलावा 7 और देशों को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई करना है।