उत्तराखंड

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज करेंगी बद्रीनाथ धाम का दौरा, मंदिर समिति तैयारियों में जुटी

देहरादून: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के बुधवार को उत्तराखंड में प्रस्तावित बद्रीनाथ धाम दर्शन कार्यक्रम के लिए बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) लगभग एक सप्ताह से तैयारी कर रही है.

मंदिर समिति के पास फोटो गैलरी भवन को जिला प्रशासन की मदद से बद्रीनाथ दौरे तक अस्थायी राष्ट्रपति भवन कैंप कार्यालय में बदल दिया गया है। संचार उपकरण वाई-फाई, ऑफिस रूम, मीटिंग रूम, वेटिंग रूम, विजिटर रूम, मिनी किचन रूम, आगमन-प्रस्थान की पूरी व्यवस्था है। मंदिर के अंदर दर्शन-पूजन व्यवस्था से पहले यह मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी किया गया है.

वहीं पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये हैं. मंगलवार को बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय सुबह केदारनाथ धाम से बदरीनाथ धाम पहुंचे। उन्होंने राष्ट्रपति के बदरीनाथ धाम दर्शन कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की और ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिये.

इस अवसर पर मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार, मुख्य कार्याधिकारी योगेन्द्र सिंह, प्रभारी अधिकारी अनिल ध्यानी, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, मन्दिर अधिकारी राजेन्द्र चैहान, मीडिया प्रभारी डाॅ. हरीश गौड़, अजीत भंडारी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button