उत्तर प्रदेशराज्य

दिवाली तक UP कांग्रेस को मिलेगी नई टीम, 2024 की तैयारियों को दी जाएगी धार

लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस दिवाली तक नई कार्यकारिणी बनाने की तैयारियां कर रही है. इसे लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनज़र गठित किया जाएगा. ऐसे में दावेदार असमंजस में हैं. लिहाजा, कार्यकारिणी की लिस्ट में नाम की मौजूदगी को लेकर पार्टी दफ्तर के चक्कर काट रहे हैं. यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का दावा है कि सब कुछ ठीक रहा तो 4-5 दिन में नई टीम की घोषणा हो जाएगी.

उत्तरप्रदेश कांग्रेस की नई कार्यकारिणी का गठन लोकसभा चुनाव 2024 को ध्यान में रखकर किया जाएगा. जिससे कि प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए जमीन मजबूत की जा सके. यूपी कांग्रेस कमेटी में 115 से 120 सदस्य हो सकते हैं. जिनमें हर जिले के लिए एक सचिव नामित होगा, जिस पर युवा और संघर्षशील कार्यकर्ता को तवज्जो दी जाएगी. वहीं 5 से 6 जिलों पर एक महासचिव होगा.

इस पर भी 50 साल से कम उम्र के सदस्य को तवज्जो दी जाएगी. वहीं मंडलवार संगठन को मजबूत करने की जिम्मेदारी एक-एक उपाध्यक्ष को मिलेगी. उपाध्यक्ष पद पर अनुभवी, पार्टी की रीति नीति की बारीकी से जानकारी रखने वाले वरिष्ठों को आगे किया जाएगा. इन सबकी मॉनिटरिंग के लिए पहले से पांच जोनों में प्रांतीय अध्यक्ष और 5 राष्ट्रीय महासचिव तैनात हैं.

कांग्रेस में हाल में ही कई दूसरे दलों के नेताओं को शामिल किया है. ये नेता अपने समाज के प्रभावशाली चेहरा माने जाते हैं. साथ ही पूर्व की पार्टी में संगठन में भी महत्वपूर्ण पद पर थे. ऐसे में कांग्रेस इन नेताओं को भी संगठन में पद देकर संबंधित समाज को संदेश दे सकती है. यही वजह है कि कार्यकर्ता पद के लिए पार्टी दफ्तर के चक्कर लगा रहे हैं.

यूपी कांग्रेस के मीडिया संयोजक अंशु अवस्थी के मुताबिक नए प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में बेहतर, संतुलित और हर वर्ग के प्रतिनिधत्व को ध्यान में रखकर प्रदेश टीम बनेगी. इसमें उदयपुर में पास रेज्युलेशन को भी लागू किया जाएगा. इसके अनुसार 50 फीसद पदों पर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और ओबीसी के सदस्यों से भरने का सुझाव दिया गया है. इसके साथ ही महिलाओं और युवाओं की भागीदारी भी सुनिश्चित की गई. कुल पदों में से 50 फीसद पर 50 साल के कम उम्र के कार्यकर्ताओं को तरजीह मिलेगी.

Related Articles

Back to top button