सतना: प्रदेश विधानसभा चुनाव में इन दिनों अयोध्या के श्रीराम मंदिर की चर्चा गर्म है. सतना में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं आजकल जहां भी जाता हूं, वहां अयोध्या में बन रहे प्रभु श्रीराम के मंदिर की चर्चा चलती है. उन्होंने कहा कि श्रीराम मंदिर को लेकर पूरे देश में खुशी की लहर है. लोगों में उत्साह देखा जा रहा है.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वह एक बात जो मुझे हमेशा आंदोलित करती रहती है और मुझे तेज गति से दौड़ने की प्रेरणा देती रहती है वो बात है- राम काज कीन्हें बिनु, मोहि कहां विश्राम… अब रुकना नहीं है, थकना नहीं है. सौभाग्य से भरे इस पावन कालखंड में मेरे मन में यह बात बार-बार आती रहती है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं इस बारे में खुद सोचता रहता हूं. मैंने जो सुना हुआ है वो बात हर पल मेरे कान में गूंजती है और आंदोलित करती है और तेज गति से दौड़ने के लिए मोटिवेट करती है, और वो है भक्ति. उन्होंने कहा कि हम तो भक्ति भाव में डूबे लोग हैं. जिस भक्ति भाव से भव्य राम मंदिर बनाते हैं उसी भक्ति भाव से 4 करोड़ घर बनाते हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान कांग्रेस पर भी कड़ा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार थी तो पैसे कहां जाते थे, सारे पैसे 2G घोटले में जाते थे, हेलीकाप्टर घोटाले में जाते थे. कांग्रेस के काल में जो बिचौलिए की मौज थी वो खत्म कर दिया. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस की सरकारों ने कैसे लोगों का हक छीना, ये घोटाले उसके उदहारण हैं. उन्होंने कहा कि फिर हमने सारे फर्जी लाभार्थी घोटालों को बंद किया. उन्होंने कहा कि जहां-जहां कांग्रेस आई वहां-वहां तबाही लाई.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैंने राजनीति में बहुत से चुनाव देखे हैं लेकिन इस बार मध्यप्रदेश का चुनाव बड़ा दिलचस्प है. मतदान में इतने दिन बचे हैं लेकिन उससे पहले कांग्रेस के झूठ का गुब्बार फूट चुका है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास मध्यप्रदेश के विकास का कोई रोड मैप नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में अगर कांग्रेस पार्टी की सत्ता आई तो मुफ्त राशन मिलना बंद हो जाएगा. लाड़ली योजना जैसी सुविधा बंद हो जाएगी. उन्होंने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि जिनको अपने सिर्फ बेटों की चिंता है वो मध्य प्रदेश की चिंता नहीं कर सकते.