पंजाबराज्य

‘पंजाब में पराली जलाने से रोकने के लिए दिए जा चुके हैं 1700 करोड़ रुपए’, बीजेपी नेता का बड़ा दावा

नई दिल्ली : दिल्ली पिछले लगभग 15 दिनों से प्रदूषण से हाल बेहद ही चिंताजनक बने हुए हैं। हालांकि गुरुवार को हुई बारिश ने कुछ राहत प्रदान की, लेकिन दिवाली के बाद फिर से वहीं स्थिति होने की संभावना है। दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण का सबसे बड़ा कारण हरियाणा और पंजाब में जलने वाली पराली को माना जाता है। इसमें भी सबसे ज्यादा पराली पंजाब में जलाई जाती है।

सुरिम कोर्ट में सुनाई के दौरान भी यही बात कही गई कि पंजाब में पराली जलाये जाने की वजह से दिल्ली-एनसीआर धुंए की भट्टी बन जाती है। कोर्ट ने सरकारों से इसपर तुरंत रोक लगाने को कहा है। ऐसा नहीं है कि पराली जलाने पर रोक नहीं लगाई जाती है। सरकारें तमाम नियम बनाती हैं, लेकिन इसका पालन नहीं होता है। हर साल करोड़ों रुपयों की योजनाएं बनाई जाती हैं, लेकिन पराली जलना कम नहीं हो रही हैं। इस मामले में जमकर राजनीति भी होती है। इसी क्रम अब भारतीय जनता पार्टी के नेता तरुण चुग ने बड़ा दावा किया है।

तरुण चुग ने कहा है कि पनजब में पराली जलाने से रोकने के लिए के लिए अब तक राज्य सरकार को 1700 करोड़ रुपए दिया जा चुका है। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने आम आदमी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि दुर्भाग्य है कि आप पार्टी की सरकार चाहे पंजाब में है चाहे दिल्ली में है, उन्हें प्रदूषण रोकने में कोई इंटरेस्ट नहीं है, उन्हें तो केवल व केवल सत्ता लिप्सा और झूठी फोटोबाजी में इंटरेस्ट है और इसी के कारण आज सभी जगह पर उनकी योजना फेल हो रही हैं।

Related Articles

Back to top button