इस्राइली सेना ने हमास के नकबा यूनिट कमांडर को मार गिराया, हजारों लोगों ने उत्तरी गाजा छोड़ा
यरूशलम : इस्राइली सेना आईडीएफ ने गाजा में हमास की नकबा इकाई के कई आतंकवादियों को मार गिराने का दावा किया है, जो सात अक्तूबर को इस्राइल पर हुए क्रूर हमले में शामिल था। आईडीएफ ने कहा कि इंटेलिजेंस डिवीजन के निर्देश पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। मारे गए आतंकवादियों में हमास की नकबा यूनिट का कमांडर अहमद मूसा और पश्चिमी जबालिया में मौजूद एक आतंकी प्लाटून का कमांडर उमर अलहांडी शामिल है।
इसके अलावा आईडीएफ रिजर्व ने एक अन्य ऑपरेशन में हमास के 19 आतंकवादियों को मार गिराया, जो इस्राइली सेना पर हमला की करने साजिश रच रहे थे। इस्राइल के लड़ाकू विमानों ने समुद्र तट पर एक कंटेनर पर बमबारी कर उसे नष्ट कर दिया, जिसमें लगभग 20 रॉकेट लांचर थे। वहीं, इस्राइली सेना की जमीनी कार्रवाई के डर से हजारों लोगों को गाजा सिटी से पलायन करना पड़ा।
इस्राइली सेना ने बताया कि दो दिन में एक लाख से अधिक फलस्तीनी नागरिक दक्षिण गाजा की ओर भाग गए हैं। आईडीएफ के मुख्य प्रवक्ता डैनियल हगारी ने शुक्रवार को कहा कि इस्राइली सेना गाजा शहर में घुसकर कार्रवाई कर रही है, जिसके कारण पिछले दो दिनों में गाजा पट्टी के एक लाख से अधिक निवासी दक्षिण की ओर भाग गए हैं। हगारी ने कहा कि गाजा पट्टी में बंधकों को छुड़ाने के प्रयास जारी हैं, लेकिन इसमें समय लग सकता है।
शुक्रवार को इस्राइली सेना ने गाजा के सबसे बड़े अल शिफा अस्पताल पर पांच बार बमबारी की, जिसमें एक मौत हुई और वहां शरण लिए हुए अन्य लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। इनके अलावा सेना ने उत्तरी गाजा में रान्तिसी, अल-कुद्स और नासिर चिल्ड्रन अस्पतालों के आसपास भी मोर्चा संभाल लिया है। अब तक युद्ध में 11,078 फलस्तीनी मारे गए हैं। फलस्तीनी अधिकारियों ने कहा, इस्राइली हवाई हमलों में इंडोनेशियाई अस्पताल के कुछ हिस्से भी क्षतिग्रस्त हो गए। एक अन्य हमले में गाजा के उत्तरी हिस्से में रैनटिसी कैंसर अस्पताल के बाहर वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। सेना ने कहा, हमास आतंकी मरीजों के बीच छिपे हुए थे।