पंजाबराज्य

साइबर ठगी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पंजाब पुलिस ने बनाई नई रणनीति

चंडीगढ़ : जैसे जैसे तकनीक बढ़ती जा रही है वैसे वैसे साइबर फ्रॉड के मामले भी बढ़ते जा रहे है। आए दिन ठगी के मामले सामने आते रहते है। फ्रॉड करने वाले शातिर ठगी करने के लिए नए नए तरीके निकालते रहते है।

पल भर में आँख झपकते ही ठग अकाउंटों में से लाखों रुपए ठग लेते है लेकिन अब ऐसे शातिरों की की खैर नहीं होगी। बढ़ रही साइबर ठगी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पंजाब पुलिस अब नई रणनीति से जुट गई है।

पंजाब में पुलिस अब साइबर क्राइम की हेल्पलाइन चलाने जा रही है। जानकारी के मुताबिक राज्य में साइबर क्राइम से जुड़ी शिकायतों को सुनने के लिए हेल्पलाइन 1930 का कंट्रोल रूम अब मोहाली के फेज-चार में स्थापित होगा।

एक तरफ जिला स्तर पर साइबर से जुड़े केसों को निपटाने के लिए स्टाफ तैनात किया गया है वहीं, अब नेशनल साइबर हेल्पलाइन 1930 का कंट्रोल रूम भी राज्य में स्थापित किया जाएगा ताकि लोगों की शिकायतों को पहल के आधार पर सुनकर निपटारा किया जा सके।

इस दिशा में काम शुरू हो चुका है। उम्मीद है कि मार्च तक यह हेल्पलाइन स्थानीय स्तर पर काम करना शुरू कर देगी। प्रोजेक्ट में पंजाब पुलिस नोडल एजेंसी के रूप में अपनी सेवाएं देगी। यह हेल्पलाइन 24 घंटे और हफ्ते के सात दिनों काम करेगी।

Related Articles

Back to top button