पंजाब

ऑस्ट्रेलिया से बेटे के दोस्त का आया फोन, महिला के पैरों तले से खिसकी जमीन

गोराया: विदेश से दोस्त व रिश्तेदार बनकर फोन करके ठगी मारने वाला गिरोह जिले में सरगर्म है और भोले-भाले लोगों को झांसे में लेकर ठगी मारी जा रही है। इसी प्रकार का मामला गोराया के गांव संग ढेसियां में सामने आया है जहां एक महिला से लाखों रुपए की ठगी हो गई। अब पीड़ित महिला परेशान होकर थाने और बैंक में चक्कर लगा रही है।

गांव संग ढेसीयां निवासी बलविंदर कौर पत्नी सुरिंद्र सिंह ने बताया कि उसे बुधवार को सुबह 0014694761275 के नंबर से व्हाट्सएप पर फोन आया जिसने उसे अपनी बातों लगाकर झांसे में ले लिया और कहा कि वे उसके बेटे जसप्रीत का दोस्त मनदीप अस्ट्रेलिया से है और वे उन्हें 9.10 लाख रुपए भेज रहा है, उसमें से 4 लाख रुपए लुधियाना अपने दोस्त को देने हैं, क्योंकि लुधियाना में दो मंजिला कोई मकान बिक रहा है, जिन्हें पैसों की जरूरत है। ठग ने विदेश से 9.10 लाख रुपए की वेस्टर्न यूनियन की रसीद जो बलविंदर कौर के नाम पर बनाई हुई थी, उन्हें भेज दी और दो दिन में पैसे उनके अकाऊंट में जमा होने की बात कही।

इन पैसों में 4 लाख रुपए लुधियाना किसी को भेजने हैं यह बोल दिया जिसके बाद 8967410226 से उसको फोन आया और कहा कि मनदीप ने 4 लाख रुपए भेजे हैं, उनके अकाऊंट पर भेज दो। इसके बाद उस व्यक्ति ने अपना एच.डी.एफ.सी. का अकाउंट नंबर उसे भेजा दिया। इस पर बलविंदर कौर ने कहा कि वह झांसे में आ गई और फिर बैंक अकाउंट में 4 लाख रुपए आर.टी.जी.एस. करवा दिए। इसके बाद जब गुरुवार को दोपहर उसके बेटे जसप्रीत सिंह का अस्ट्रेलिया से फोन आया तो उसने पैसों संबंधी उसे बताया।

जसप्रीत ने अपने दोस्त मनदीप से पैसे के लेनदेन संबंधी पुष्टि की पर मनदीप का कहना था कि उसने कोई पैसे की मांग ही नहीं की। बेटे जसप्रीत ने बताया कि किसी नौसरबाज ने उन्हें ठग लिया है, उसके किसी भी दोस्त ने उनसे पैसे नहीं मांगे। पीड़िता ने घटना के बाद गोराया पुलिस में उक्त नंबरों तथा पैसों संबंधी शिकायत दर्ज करवाई है व साइबर क्राइम के पास भी शिकायत देने जा रही है। पीड़ित ने सरकार व प्रसाशन से मांग करते हुए कहा कि इन ठगों को पकड़ा जाए।

Related Articles

Back to top button