छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण 9 बजे तक 5.71% और मध्य प्रदेश में 11.13% मतदान दर्ज,MP में कांग्रेस उम्मीदवार की गोली मारकर हत्या

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के मतदान में सुबह 9 बजे तक 5.71% और मध्य प्रदेश में 11.13% मतदान दर्ज किया गया।मध्यप्रदेश की 230 सीटों के लिए मतदान जारी है । वहीं छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण में 70 सीटों पर मतदान जारी है । दोनों ही राज्यों में मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

छतरपुर के राजनगर में कांग्रेस उम्मीदवार विक्रम सिंह नाती राजा के चालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई] वहीं मुरैना के दिमनी विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर गोलीबारी हुई है। राज्य की 230 विधानसभा सीटों के लिए आज मतदान हो रहा है। मतदान केदो पर सुबह से ही मतदाताओं की कतारें नजर आने लगी, मतदान सात बजे शुरू हुआ और साढ़े नौ बजे तक यानी कि पहले दो घंटे में 11.55 प्रतिशत मतदाता मतदान कर चुके थे। इस दौरानछतरपुर और मुरैना में हिंसा होने की खबर आई है।

छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान हो रहा है। पहले चरण में 90 में से 20 सीटों पर मतदान हुआ और शेष 70 सीटों पर शुक्रवार को मतदान हो रहा है। इस चरण में कुल 958 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं, जिनमें 827 पुरूष, 130 महिला और एक तृतीय लिंग हैं। द्वितीय चरण में प्रदेश के एक करोड़ 63 लाख 14 हजार 479 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, इनमें 81 लाख 41 हजार 624 पुरुष मतदाता, 81 लाख 72 हजार 171 महिला मतदाता तथा 684 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं।

मतदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखकर कुल 18 हजार 833 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 700 संगवारी मतदान केंद्र हैं, जहां सिर्फ महिला मतदान कर्मी ही पदस्थ है। छत्तीसगढ़ में विधानसभा आम निर्वाचन के लिए दूसरे चरण में 70 विधानसभा क्षेत्रों में सवेरे आठ बजे से शाम पांच बजे तक का समय निर्धारित किया गया है।

केवल बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के नौ मतदान केंद्रों पर सवेरे सात बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा। इनके अलावा बिन्द्रानवागढ़ के शेष मतदान केंद्रों में अन्य 69 विधानसभा क्षेत्रों की तरह सवेरे आठ बजे से शाम पांच बजे तक वोट डाले जाएंगे।

Related Articles

Back to top button