उत्तराखंड

टनल में अब भी फंसे हैं 41 मजदूर, आज गडकरी और CM धामी करेंगे रेस्क्यू का निरीक्षण

नई दिल्ली/उत्तरकाशी: जहां आज उत्तरखंड (Uttrakhand) के उत्तरकाशी में टनल हादसे (Uttrakashi Tunnel Ruscue) का आज 8वां दिन है। वहीं रेस्क्यू अभी भी जारी है। लेकिन आज केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) और मुख्यमंत्री पुष्कर धामी (Pushkar Dhaami) भी मौके पर जाएंगे।

जानकारी दें कि, उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले की निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग का एक हिस्सा ढहने से उसके अंदर फंसे श्रमिकों की संख्या 40 से बढ़कर अब 41 हो चुकी है। वहीं इन श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए पिछले एक सप्ताह से युद्धस्तर पर बचाव अभियान जारी है।

इधर सुरंग में मलबे को भेदने के लिए दिल्ली से एक अमेरिकी ऑगर मशीन लाई गई थी, जिसने शुक्रवार दोपहर तक 22 मीटर तक ड्रिलिंग कर चार पाइप डाल दिए थे। इसके साथ ही सुरंग में फंसे श्रमिकों को लगातार खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। उन्हें ऑक्सीजन, बिजली, दवाई और पानी भी पाइप के जरिए निरंतर पहुंचाई जा रही है। उन्होंने कहा कि श्रमिकों से निरंतर बातचीत जारी है और बीच-बीच में उनकी उनके परिजनों से भी बात कराई जा रही है।

जानकारी दें कि चारधाम परियोजना के तहत यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुरंग का सिलक्यारा की ओर के मुहाने से 270 मीटर अंदर एक हिस्सा ढह गया था जिससे उसमें फंसे 41 श्रमिकों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button