स्पोर्ट्स

हॉकी विश्व लीग : नीदरलैंड्स ने आस्टे्रलिया को 1-० से हराया

hoki1नई दिल्ली (एजेंसी)। अर्जेंटीना के खिलाफ अपने पहले मैच में बुरी तरह शिकस्त खाने वाली नीदरलैंड्स की टीम ने शनिवार को आस्टे्रलिया को 1-० से हराकर हीरो विश्व हॉकी लीग फाइनल में अपना खाता खोला। नीदलैंड्स की जीत के साथ ग्रुप-बी का समीकरण रोचक हो गया है। मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में खेले गए रोमांच से भरपूर इस मैच में विश्व की तीसरी वरीय नीदरलैंड्स टीम के लिए एकमात्र गोल बिली बाकेर ने 38वें मिनट में किया। पहला हाफ गोलरहित बराबरी पर छूटने के बाद बाकेर ने दूसरे हाफ की शुरूआत में अपनी टीम को 1-० की बढ़त दिला दी लेकिन इसके बाद मैच में और कोई गोल नहीं हुआ।
ग्रुप-बी में विश्व की दूसरी वरीय आस्टे्रलियाई टीम की यह पहली हार है। उसने अपने पहले मैच में शुक्रवार को बेल्जियम को 3-2 से हराया था। ऐसा लग रहा था कि बेल्जियम आस्टे्रलिया को बराबरी पर रोक देगा लेकिन आस्टे्रलिया ने मैच के अंतिम पलों में गोल करके जीत हासिल की थी। नीदरलैंड्स की इस जीत ने ग्रुप-बी के समीकरण को रोचक बना दिया है। इस ग्रुप से अर्जेंटीना लगभग अंतिम-चार में पहुंच चुका है जबकि बाके के एक स्थान के लिए नीदरलैंड्स और आस्टे्रलिया के बीच टक्कर है। बेल्जियम दो हार के बाद हालात में है। अर्जेंटीना ने दिन के पहले मैच में एफआईएच विश्व वरीयता क्रम को धता बताते हुए बेल्जियम को हराकर लगातार दूसरा उलटफेर किया। अर्जेंटीना ने शुक्रवार को नीदरलैंड्स को भी हार का स्वाद चखाया था। विश्व की 11वीं वरीय अर्जेंटीनी टीम ने तमाम अटकलों को झुठलाते हुए लगातार दूसरे दिन भी चौंकाने वाला नतीजा दिया और विश्व की पांचवीं वरीय बेल्जियम की टीम को 3-2 से पटखनी दी।

Related Articles

Back to top button