उत्तराखंडराज्य

बड़ी खबर! टनल में फंसे 41 मजदूर आज शाम तक आ सकते हैं ‘बाहर’, प्लान 2 भी तैयार

उत्तरकाशी: उत्तरकाशी (Uttarkashi) में सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को बाहर निकालने के लिए युद्ध स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन फिलहाल चल रहा है। वहीँ इस रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल आज शाम तक बड़ी खबर मिलने की उम्मीद है। यानी आज ही शाम तक सभी फंसे मजदूर निकाले जा सकते हैं। दरअसल अब लक्ष्य तक़रीबन 7 से 9 मीटर दूर है। ऐसे में उम्मीद है कि रेस्क्यू ऑपरेशन आज ही पूरा हो पाएगा।

दरअसल उत्तरकाशी टनल रेस्क्यू पर आज PMO के पूर्व सलाहकार भास्कर खुलबे ने कहा है कि, फिलहाल शाम तक का समय लग सकता है। 14 मीटर ड्रिल करना बाकी है। कल तक 48 मीटर ड्रिल का काम हो गया था। 2 मीटर पाइप काटा गया। 57 से 60 मीटर तक ड्रिल करना पड़ सकता है। बाधा नही आई तो टनल में फंसे मजदूरों को आज शाम तक निकाला जा सकता है।अब जल्द ही ड्रिलिंग शुरू करने की तैयारी है।

PMO के पूर्व सलाहकार भास्कर कुल्बे ने यह भी कहा कि टनल के भीतर जियो मैपिंग कैमरे के जो रिज़ल्ट आये है उसके मुताबिक़ जहां तक ड्रिल हुई है उसके आगे 5 मीटर तक कोई लोहा या स्टील का स्ट्रक्चर नहीं है यानि कुछ देर बाद जब ड्रिल का काम शुरू होगा तो 5 मीटर आगे तक पाइप आसानी से फ़िट किया जा सकेगा। उसके बाद फिर आगे की स्थिति मैपिंग के ज़रिये देखी जायेगी। यानि आज शाम तक एक बड़ी खबर मिलने की उम्मीद है।

वहीं मामले पर सूत्रों की खबर के अनुसार अगर सुरंग में बचाव अभियान के दौरान यदि पाइप मलबे की वजह से टूट जाता है तो राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) कर्मियों की योजना रस्सियों से बंधे पहियेदार स्ट्रेचर की मदद से फंसे हुए 41 श्रमिकों को बचाने की है। इसके साथ ही अब से कुछ देर पहले केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह (सेवानिवृत्त) सिल्कयारा सुरंग स्थल पर पहुंचे जहां फंसे श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए बचाव अभियान चल रहा है।

जानकारी दें कि बीते 12 नंबर को उत्तरकाशी में सुरंग का एक हिस्सा ढह जाने की वजह से 41 मजदूर अंदर ही फंसे हुए हैं। राहत की बात है कि अभी तक सभी मजदूर बिल्कुल सुरक्षित हैं।

Related Articles

Back to top button