वोट डालते ही पायलट का तंज, कहा- एक व्यक्ति नहीं जिता सकता चुनाव, क्या CM गहलोत से अब भी है मनमुटाव
नई दिल्ली/जयपुर. जहां एक तरफ राजस्थान में विधानसभा चुनाव (Rajasthan Vidhansabha Election) के लिए वोटिंग जारी है। वहीँ चुनाव आयोग के अनुसार बह 9 बजे तक राज्य में 9.77 फीसदी वोटिंग हुई है। आज वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हुई थी, जो कि शाम 6 बजे तक जारी रहेगी।
CM गहलोत-पायलट के बीच मनमुटाव
लेकिन इसी बीच आज सचिन पायलट ने बड़ी बात कही है। दरअसल उन्होंने कहा कि ‘एक आदमी चुनाव नहीं जिता सकता।’ अब ऐसा माना जा रहा है कि पायलट का यह इशारा सीधे-सीधे CM गहलोत की ओर था। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अशोक गलोत राज्य के चुनाव में पहले से काफी मुखर नजर आ रहे थे और वह मतदाताओं को अपने नाम पर लामबंद करते भी साफ़ नजर आए थे।
आज अपने मतप्रयोग के बाद कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि, “हमने काम किया है, जनता हमें पसंद करेगी। BJP बताए क्या काम किया है? महंगाई, बेरोजगारी, तमाम समस्याएं हैं और जनता इनका मूल्यांकन कर रही है। हम लोग बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे।”
एक आदमी नहीं जिता सकता चुनाव
इसके साथ ही सचिन पायलट ने एक सवाल के जवाब में कहा, “हमलोग साथ में चुनाव लड़ रहे हैं। यहां एक व्यक्ति ना तो चुनाव लड़वा सकता है, ना हरवा सकता है और ना ही एक व्यक्ति चुनाव जिता सकता है। यह दरअसल पूरा टीम अफोर्ट होता है। 2018 में भी हमने साथ मिलकर चुनाव लड़ा। इस बार भी साथ मिलकर ही चुनाव लड़ रहे हैं। पिछली बार तो हम विपक्ष में थे लेकिन इस बार यहां हमारी सरकार थी और हमने जनता को डिलिवर किया है। जनता चाहती है कि इस बार 5साल के रिवाज को बदलना चाहती है।”
वहीँ पार्टी में तनाव और नेताओं में कथित मनमुटाव के सवाल पर कहा कि “हमलोग चुनाव मिलकर ही तो लड़ रहे हैं, जो बिखराव या खिचाव है या तनाव है– वो फिलहाल BJP के खेमे में है। हमें पूरा विश्वास है कि राज्य में एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बनेगी।” जानकारी दें कि आगामी 3 दिसंबर को चुनाव का रिजल्ट आना है।