अन्तर्राष्ट्रीय

रूस ने भारत की G20 अध्यक्षता की जमकर की तारीफ, कहा- शिखर सम्मेलन के निकले ‘‘बेहतर नतीजे”

इंटरनेशनल डेस्कः रूस ने कहा है कि भारत की अध्यक्षता में G20 शिखर सम्मेलन के ‘‘बेहतर नतीजे” हासिल किये गये और इस दौरान बहुत ही सकारात्मक कार्य हुए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने G20 नेताओं के डिजिटल शिखर सम्मेलन में अपने शुरूआती संबोधन में बुधवार को कहा था, ‘‘पिछले साल जब इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने मुझे औपचारिक तौर पर G20 की अध्यक्षता सौंपी थी तब मैंने कहा था कि हम इस मंच को समावेशी, महत्वाकांक्षी, कार्रवाई उन्मुख और निर्णायक बनाएंगे। एक साल में, हमने एक साथ मिलकर यह हासिल किया है।”

उन्होंने कहा था, ‘‘हम सभी मिलकर G20 को नई ऊंचाइयों पर ले गए हैं।” क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने शुक्रवार को कहा कि भारत की (जी20 की) अध्यक्षता में उल्लेखनीय कार्य हुए और बेहतर नतीजे प्राप्त हुए। रूस की सरकारी समाचार एजेंसी ‘तास’ की खबर के अनुसार क्रेमलिन के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘यूक्रेन मुद्दे पर स्थिति अलग-अलग है, विभिन्न देशों ने अलग-अलग वाक्यांशों का इस्तेमाल किया और इनके जवाब में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक बार फिर इस संबंध में अपना विस्तृत मूल्यांकन प्रदान किया।” डिजिटल शिखर सम्मेलन में अपने संबोधन में पुतिन ने भारत को उसकी अध्यक्षता के दौरान उल्लेखनीय कार्यों के लिए धन्यवाद दिया। भारत ने 9-10 सितंबर तक नई दिल्ली में F20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी की थी।

Related Articles

Back to top button